रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष एवं विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कांग्रेस द्वारा देशभर में किए जा रहे विरोध-प्रदर्शन को ‘पाखंड’ की संज्ञा दी है. उन्होंने बुधवार को रांची में आयोजित प्रेस वार्ता में कांग्रेस पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि “यह सब चोरी के ऊपर सीनाजोरी जैसा है”.
मरांडी ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा दाखिल चार्जशीट से यह स्पष्ट हो गया है कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने हज़ारों करोड़ की संपत्ति में हेराफेरी की है. ऐसे में धरना देना जनता की आँखों में धूल झोंकने जैसा है.
“लूट को अधिकार समझ रही कांग्रेस”
मरांडी ने कहा कि लोकतंत्र में विरोध करने का अधिकार सबको है, लेकिन कांग्रेस यह मान बैठी है कि उसे जमीन और फंड लूटने का भी विशेषाधिकार है. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने नेशनल हेराल्ड की संपत्ति को गांधी परिवार की मुट्ठी में देने के लिए योजनाबद्ध साजिश रची.
यंग इंडिया के जरिए ‘संपत्ति ट्रांसफर’ का दावा
भाजपा नेता ने कहा कि कांग्रेस ने ‘यंग इंडिया’ नामक कंपनी बनाकर नेशनल हेराल्ड की करोड़ों की संपत्ति को अपने नेताओं के नाम करवा लिया. इस कंपनी में सोनिया गांधी और राहुल गांधी की 38-38 प्रतिशत हिस्सेदारी है. मात्र 9 करोड़ के शेयर ट्रांसफर के जरिए पूरी संस्था को अपने नियंत्रण में ले लिया गया.
उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि स्वतंत्रता संग्राम में देश की आवाज बनने वाला यह अखबार अब कांग्रेस का निजी व्यापार और एटीएम बन गया है.
चैरिटी का ढोंग या सच्ची सेवा?
मरांडी ने सवाल उठाया कि कांग्रेस ‘यंग इंडिया’ को एक चैरिटेबल संस्था बताती है, लेकिन आज तक इससे किसे, कब, और कैसी चैरिटी की गई—इसकी कोई पारदर्शी जानकारी जनता के पास नहीं है. उन्होंने कहा कि अब कांग्रेस सिर्फ शोर-शराबा कर जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रही है, जबकि कानून अपना काम कर रहा है.
झारखंड सरकार पर भी लगाए गंभीर आरोप
बाबूलाल मरांडी ने झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार पर भी निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस के दबाव में झारखंड सरकार ने नेशनल हेराल्ड को करोड़ों रुपये का विज्ञापन देकर राज्य के गरीबों का धन व्यर्थ किया है. उन्होंने मांग की कि इस मामले की भी स्वतंत्र जांच होनी चाहिए.
(IANS)
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।