उदित वाणी, जमशेदपुर: मानगो नगर निगम द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत अवैध वॉटर कनेक्शन और वॉटर कनेक्शन के बिल भुगतान में अनियमितता के मामलों में कार्रवाई की जा रही है. वर्तमान में समता नगर और दायगुट्टू में लगभग 200 ऐसे लोगों को चिन्हित किया गया है जो कनेक्शन लेने के बाद अब तक बिल का भुगतान नहीं किए हैं.
नोटिस और कनेक्शन काटने की तैयारी
इन सभी लोगों को नोटिस देते हुए कनेक्शन निगम द्वारा काटने की तैयारी की जा रही है. इसके अलावा, जांच के दौरान उन लोगों को भी चिन्हित किया जा रहा है जो कनेक्शन लेने के बाद अभी तक मीटर नहीं लगाए हैं. ऐसे लोगों को फाइन करते हुए कार्रवाई की जा रही है.
अवैध मोटर लगाने वालों के लिए निर्देश
वैसे सभी वॉटर कंज्यूमर्स को निर्देश दिया जा रहा है जो अपने घरों में अवैध रूप से मोटर लगाए हुए हैं कि वे यथाशीघ्र अपना मोटर खोलना सुनिश्चित करें. अन्यथा, जांच के दौरान पकड़े जाने पर मोटर जप्त करते हुए फाइन सहित झारखंड नगर पालिका अधिनियम 2011 के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।