उदित वाणी, जमशेदपुर: झारखण्ड के क्रन्तिकारी बिरसा मुंडा के परपोते मंगल मुंडा का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव उलिहातू पहुंच गया है. मंगल मुंडा का अंतिम संस्कार आज शुक्रवार को आदिवासी परंपराओं के अनुसार धरती आबा बिरसा के ही गांव उलिहातू में किया जाएगा.
सड़क दुर्घटना में घायल हुए थे मंगल मुंडा
25 नवंबर को मंगल मुंडा एक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए थे. जिसके बाद उनके बेहतर इलाज का निर्देश मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने खूंटी उपयुक्त को दिया था.
डॉक्टरों की कोशिशें नाकाम
सोरेन के निर्देश के बाद मंगल मुंडा का सफल ऑपरेशन रिम्स में किया गया था. रांची में डॉक्टरों की टीम लगातार उनकी स्थिति पर नजर रख रही थी. लेकिन सिर में गंभीर चोट के कारण उनकी स्थिति बिगड़ती चली गई. तमाम प्रयासों के बावजूद गुरुवार देर रात 12:30 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली.
फेसबुक पर छोटे भाई ने दी थी जानकारी
मंगल मुंडा के छोटे भाई ने शुक्रवार को फेसबुक के जरिए उनके निधन की सूचना साझा की. इस खबर से आदिवासी समाज में गहरा शोक व्याप्त है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।