उदित वाणी, रांची: झारखंड विधान सभा के द्वितीय (बजट) सत्र के शून्यकाल के दौरान जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी ने जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र में आग के खतरे को लेकर चिंता व्यक्त की. उन्होंने कहा कि जुगसलाई नगर परिषद, परसुडीह, सुन्दरनगर, सारजामदा, सोपोडेरा, शंकरपुर, गदड़ा, गोविन्दपुर जैसे क्षेत्रों में घनी आबादी है और यहां आग लगने की घटनाएं बढ़ सकती हैं. इन क्षेत्रों में अग्निशमन वाहन और अग्निशमन दल की व्यवस्था न होने के कारण, जान-माल की हानि की संभावना बनी रहती है.
सरकार से अग्निशमन दल की व्यवस्था की अपील
विधायक मंगल कालिंदी ने कहा कि इन क्षेत्रों में आग जैसी दुर्घटनाओं से निपटने के लिए आवश्यक है कि एक सक्षम अग्निशमन वाहन और दल की व्यवस्था की जाए. अगर यह व्यवस्था जमशेदपुर अंचल कार्यालय परिसर में की जाती है, तो आग के दौरान त्वरित प्रतिक्रिया और नुकसान को कम किया जा सकता है.
उन्होंने विधानसभा में यह मुद्दा उठाते हुए सरकार से अनुरोध किया कि उपर्युक्त क्षेत्रों के लिए तुरंत अग्निशमन वाहन और दल की व्यवस्था की जाए ताकि आग की घटनाओं में समय रहते राहत कार्य शुरू किया जा सके.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।