उदित वाणी, रांची: अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजटीय उपबंध एवं कार्ययोजना पर विधानसभा में होने वाली चर्चा से पूर्व, मंत्री चमरा लिंडा और मंत्री हफीजूल हसन ने मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से मुलाकात की.
पारंपरिक वाद्य यंत्र की भेंट
इस अवसर पर, दोनों मंत्रियों ने मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन को राज्य की सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीक, पारंपरिक वाद्य यंत्र “मांदर”, सप्रेम भेंट किया. यह एक महत्वपूर्ण सांस्कृतिक पहल थी, जो राज्य की संस्कृति और परंपराओं से जुड़ी हुई है.
विधानसभा में चर्चा की तैयारी
विधानसभा में आगामी बजटीय चर्चा से पहले इस मुलाकात ने मुख्यमंत्री के साथ विभागीय योजनाओं के संबंध में विचार विमर्श करने का एक अहम अवसर प्रदान किया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।