उदित वाणी, झारखंड: झारखंड में पोषण पखवाड़ा के तहत कुपोषण के खिलाफ जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से विभिन्न जिलों में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में गढ़वा के उपायुक्त शेखर जमुआर ने शुक्रवार को पोषण जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
इस रथ के माध्यम से ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में लोगों को स्वस्थ जीवनशैली, संतुलित आहार और पोषण के महत्व के बारे में जानकारी दी जाएगी. कार्यक्रम का उद्देश्य कुपोषण की समस्या को जड़ से समाप्त करना और स्वस्थ, सशक्त झारखंड की नींव मजबूत करना है.
उपायुक्त शेखर जमुआर ने कहा कि कुपोषण केवल एक स्वास्थ्य समस्या नहीं, बल्कि सामाजिक और आर्थिक विकास में भी बाधा है. ऐसे में जनजागरूकता ही इससे निपटने का सबसे कारगर उपाय है.
पोषण रथ में ऑडियो-विजुअल माध्यमों से जानकारी दी जाएगी और लोगों को सही खानपान अपनाने के लिए प्रेरित किया जाएगा. कार्यक्रम में जिले के स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी और स्थानीय प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।