उदित वाणी, जमशेदपुर: मंगलवार को बाबा मंदिर में मकर संक्रांति का पर्व भव्यता से मनाया जाएगा. इस विशेष अवसर पर बाबा की सरदारी पूजा के दौरान विशेष भोग अर्पित किए जाएंगे. मंदिर प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं.
खड़मास का होगा समापन
मंदिर के इस्टेट पुरोहित, श्रीनाथ पंडित ने बताया कि मकर संक्रांति का पर्व खड़मास के समापन का प्रतीक है. परंपरा के अनुसार, सुबह की सरदारी पूजा के दौरान सरदार पंडा श्रीश्री गुलाब नंद ओझा बाबा की विशेष पूजा-अर्चना करेंगे. पूजा में बाबा को तिल, तिल के लड्डू और अन्य पारंपरिक भोग अर्पित किए जाएंगे.
श्रीयंत्र मंदिर में खिचड़ी और दही का भोग
बाबा मंदिर के भीतरखंड कार्यालय स्थित श्रीयंत्र मंदिर में बाबा को खिचड़ी और दही का भोग अर्पित किया जाएगा. यह भोग पूरे माघ मास तक संक्रांति तक लगाया जाएगा. श्रृंगारी परिवार की ओर से विशेष रूप से खिचड़ी तैयार की जाएगी. मंदिर प्रशासन ने इस अनुष्ठान के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली हैं.
यह पर्व न केवल धार्मिक परंपराओं का प्रतीक है, बल्कि इसे श्रद्धा और उत्सव का भी प्रतीक माना जाता है. मकर संक्रांति पर बाबा मंदिर का यह आयोजन अद्भुत भक्ति और श्रद्धा का अनुभव कराएगा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।