उदित वाणी, रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से आज उनके आवासीय कार्यालय में ईस्टर्न कमांड हेडक्वार्टर के मेजर जनरल अरुण राजेश मोगे (विशिष्ट सेवा मेडल) और 23 इन्फैंट्री डिवीजन के जीओसी मेजर जनरल परमवीर सिंह डागर (विशिष्ट सेवा मेडल) ने शिष्टाचार मुलाकात की. इस अवसर पर दोनों वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को जुलाई माह में जमशेदपुर में आयोजित होने वाले प्रतिष्ठित ‘डूरंड कप फुटबॉल प्रतियोगिता’ में सम्मिलित होने के लिए आमंत्रित किया.
डूरंड कप एशिया की सबसे पुरानी फुटबॉल प्रतियोगिता है और इसका आयोजन इस बार झारखंड में होना प्रदेश के लिए गौरव की बात है. यह प्रतियोगिता खेल और सेना के बीच सौहार्द्रपूर्ण संबंधों का भी प्रतीक मानी जाती है.
आयोजन से राज्य को क्या होंगे लाभ?
मुख्यमंत्री को दी गई जानकारी के अनुसार, यह प्रतियोगिता राज्य में खेल भावना को प्रोत्साहन देने के साथ-साथ राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर झारखंड की प्रतिष्ठा भी बढ़ाएगी. इसके आयोजन से स्थानीय युवाओं को फुटबॉल के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।