उदित वाणी, रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने महिलाओं के लिए मईंयां सम्मान योजना के तहत 28 दिसंबर को 2500 रुपये भेजने की प्रक्रिया को आधिकारिक रूप से प्रारंभ करने का निर्णय लिया है. इसके तहत महिलाओं के बैंक खातों में हर महीने 2500 रुपये सम्मान राशि के तौर पर दिए जाएंगे.
बड़ी संख्या में महिलाओं को मिलेगा लाभ
मुख्यमंत्री के निर्देश पर महिला, बाल विकास और सामाजिक सुरक्षा विभाग ने गुरुवार से ही लाभार्थियों के खाते में डीबीटी के माध्यम से राशि भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार, हजारों महिलाओं के खाते में राशि पहुंच चुकी है, जिससे उनके चेहरे पर खुशी का माहौल है.
1000 रुपये से बढ़कर 2500 रुपये हुआ सम्मान
इस योजना के तहत पहले महिलाओं को 1000 रुपये की राशि मिलती थी, लेकिन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पूर्ववर्ती सरकार ने इसे बढ़ाकर 2500 रुपये करने की मंजूरी दी थी. अब हर महीने महिलाएं 2500 रुपये की राशि के हकदार होंगी.
संबंधित योजनाओं के तहत महिलाओं का सशक्तिकरण
मईंयां सम्मान योजना के माध्यम से झारखंड की महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है. यह योजना राज्य में महिलाओं के सामाजिक और आर्थिक स्थिति में सुधार लाने में मदद करेगी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।