उदित वाणी, आदित्यपुर : आदित्यपुर नगर निगम प्रशासक के निर्देशानुसार, नगर निगम और यातायात पुलिस की संयुक्त टीम ने मुख्य सड़कों और सर्विस रोड से अतिक्रमण हटाने के लिए माइकिंग अभियान चलाया. यह माइकिंग आदित्यपुर के आकाशवाणी चौक, शेरे पंजाब चौक, आदित्यपुर थाना रोड, इमली चौक, एस-टाइप चौक, नगर निगम मार्ग और एस-टाइप क्षेत्र की मुख्य सड़क व सर्विस रोड पर की गई. संबंधित लोगों को 24 घंटे के भीतर स्वेच्छा से अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया गया है.
अतिक्रमण से बढ़ रहीं समस्याएं
सड़कों पर अतिक्रमण के कारण जाम और दुर्घटनाओं की घटनाएं बढ़ रही थीं. मुख्य सड़कों पर दुकानदारों द्वारा अवैध स्टॉल और शेड बनाने से राहगीरों को भारी असुविधा हो रही है. आदित्यपुर थाना के सामने मुख्य सड़क का अधिकांश भाग बांस-बल्ली की संरचनाओं और सब्जी विक्रेताओं के कब्जे में है, जिससे रास्ता संकीर्ण हो गया है. शेरे पंजाब चौक पर लोहे के स्थायी स्टॉल के कारण सर्विस रोड बाधित है, जिससे राहगीरों को कठिनाई हो रही है.
ठेले वालों में मची भगदड़
माइकिंग के दौरान प्रशासन द्वारा चेतावनी दी गई कि अगर 24 घंटे में अतिक्रमण नहीं हटाया गया, तो नगरपालिका अधिनियम और यातायात नियमों के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी. इस घोषणा से ठेले वालों में हड़कंप मच गया, और वे अपने ठेले लेकर भागते नजर आए.
खरकई पुल पर बढ़ रही ठेले की संख्या
खरकई पुल पर फल विक्रेताओं की संख्या में दिन-प्रतिदिन वृद्धि हो रही थी, जो जाम का मुख्य कारण बन रही थी. प्रशासन ने पूर्व में भी इन्हें हटाने के प्रयास किए थे, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई थी.
संयुक्त अभियान में अधिकारी शामिल
इस अभियान में यातायात थाना प्रभारी राजेश कुमार, आदित्यपुर नगर निगम के नगर प्रबंधक रवि भारती, सोनल सिंह चौहान, रॉबिन कच्छप, कर दारोगा रविंद्र राम और अन्य कर्मचारी उपस्थित थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।