उदित वाणी, आदित्यपुर: गुमटी बस्ती चूना भट्टा मैदान बचाओ संघर्ष समिति के सचिव, विश्वनाथ महतो उर्फ विशू महतो ने नगर निगम क्षेत्र के वॉर्ड संख्या-20 के राजस्व वॉर्ड संख्या-6 के अंतर्गत खाता संख्या-48, प्लॉट संख्या-1224 (सरकारी अनाबाद भूमि, झारखंड सरकार) पर हुए कथित गड़बड़ी के खिलाफ आवाज़ उठाई है. महतो ने आरोप लगाया कि इस भूमि के कुछ हिस्से की जमाबंदी विभागीय मिलीभगत और गलत दस्तावेजों के सहारे की गई है.
सरकारी भूमि पर कब्जे का आरोप
महतो का कहना है कि सरकारी भूमि पर इस प्रकार की अनियमितता गंभीर चिंता का विषय है. उन्होंने इसे सरकारी नियमों और प्रक्रियाओं का उल्लंघन करार दिया.
धरने की घोषणा
इस मामले को लेकर संघर्ष समिति ने आगामी 7 जनवरी को गम्हरिया अंचल कार्यालय के समक्ष धरना देने का निर्णय लिया है. महतो ने बताया कि यह कदम अन्याय और अनियमितताओं के खिलाफ जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से उठाया गया है.
अधिकारियों को जानकारी
इस संबंध में विश्वनाथ महतो ने सरायकेला के अनुमंडल पदाधिकारी को पत्र के माध्यम से सूचित किया है. उन्होंने प्रशासन से मामले की जांच और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।