उदित वाणी, धनबाद: महाकुंभ 2025 में श्रद्धालुओं के सुविधाजनक आवागमन के लिए धनबाद रेल मंडल ने विशेष ट्रेन सेवाओं की घोषणा की है. ये ट्रेनें बरकाकाना, टोरी, लातेहार, बरवाडीह, डाल्टनगंज, और गढ़वा रोड के रास्ते कुंभ मेला के लिए चलेंगी. 07107 तिरुपति- बनारस कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन 18 जनवरी के अलावा 08, 15 और 22 फरवरी को इस मार्ग से गुजरेगी. इसी तरह, 07108 बनारस- विजयवाड़ा कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन 20 जनवरी, 10 फरवरी, 17 फरवरी और 24 फरवरी को चलेगी. 07109 नरसापुर- बनारस कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन 26 जनवरी और 02 फरवरी को तथा वापसी में 07110 बनारस- नरसापुर कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन 27 जनवरी और 03 फरवरी को इन स्टेशनों से होकर गुजरेगी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।