उदित वाणी, जमशेदपुर: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला रविवार, 25 मई को प्रातः 9:10 बजे दिल्ली से रांची के बिरसा मुंडा हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे. आगमन के ठीक दस मिनट बाद, सुबह 9:20 बजे वे बिरसा चौक स्थित भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे. यह झारखंड के जननायक को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित करने का प्रतीकात्मक क्षण होगा.
जमशेदपुर में चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के प्लेटिनम जुबली कार्यक्रम में होंगे शामिल
इसके बाद ओम बिरला दोपहर 12:15 बजे से 2:00 बजे तक जमशेदपुर के लोयोला स्कूल के फैसी सभागार में आयोजित “सिंघभूम चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री” के प्लेटिनम जुबली समारोह में भाग लेंगे. यह अवसर उद्योग, व्यापार और नेतृत्व के संगम का होगा, जिसमें ओम बिरला की उपस्थिति एक प्रेरणादायी क्षण के रूप में दर्ज की जाएगी.
सोनारी से वापसी, रांची में होगा नागरिक अभिनंदन
कार्यक्रम के उपरांत लोकसभा अध्यक्ष दोपहर 3:15 बजे जमशेदपुर के सोनारी हवाई अड्डे से रांची के लिए प्रस्थान करेंगे. राजधानी पहुंचने के बाद वे शाम 5:45 बजे से 7:40 बजे तक डांगरटोली स्थित स्वर्ण भूमि में विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा आयोजित नागरिक अभिनंदन समारोह में शिरकत करेंगे. यह कार्यक्रम झारखंड की सांस्कृतिक गरिमा और राष्ट्रीय नेतृत्व के सम्मान का अद्वितीय संगम होगा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।