उदित वाणी, झारखंड: कोडरमा जिले के मरकच्चो थाना क्षेत्र स्थित ललकापानी गांव में बुधवार को आसमानी बिजली का कहर सन्त मौरियो स्कूल के मासूम बच्चों पर टूटा. दोपहर लगभग 12 बजे हुए वज्रपात में स्कूल की नौ छात्राएं अचानक बेहोश होकर गिर पड़ीं, जिससे स्कूल परिसर में अफरा-तफरी मच गई.
स्कूल प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए सभी घायल छात्राओं को वैन के माध्यम से मरकच्चो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां चिकित्सकों की निगरानी में प्राथमिक उपचार के बाद सभी बच्चियों को खतरे से बाहर बताया गया है.
प्राथमिक जांच के अनुसार जब बच्चियां अपनी कक्षाओं में पढ़ाई कर रही थीं, उसी दौरान तेज बारिश के बीच अचानक जोरदार बिजली कड़की, जिससे अलग-अलग कक्षाओं में एक के बाद एक छात्राएं बेहोश हो गईं.
घटना की जानकारी मिलते ही प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी प्रभुदेव यादव अस्पताल पहुंचे और घायल छात्राओं का हालचाल जाना. उन्होंने बताया कि जिस स्कूल में यह हादसा हुआ, वहां वज्रपात से बचाव के लिए तड़ित चालक यंत्र (Lightning Arrester) नहीं लगा था. साथ ही स्कूल की इमारत भी सुरक्षा मानकों पर खरी नहीं उतरती. उन्होंने कहा कि इस गंभीर लापरवाही के लिए स्कूल संचालक के खिलाफ जिला स्तरीय कमेटी को शिकायत भेजी जाएगी.
प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. प्रदीप बैठा ने बताया कि सभी छात्राओं को समय पर चिकित्सा मिली है और अब वे खतरे से बाहर हैं. घटना के बाद से अभिभावकों में भी चिंता का माहौल है और स्कूलों में सुरक्षा मानकों की अनदेखी को लेकर सवाल उठने लगे हैं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।