उदित वाणी, रांची: आज 17 मार्च से झारखंड हाई कोर्ट के सभी अधिवक्ता चीफ जस्टिस सहित तीन न्यायाधीशों की अदालत में न्यायाधीश कार्य में भाग लेंगे. यह निर्णय सोमवार को आयोजित एडवोकेट एसोसिएशन की जनरल बॉडी की बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया. बैठक में यह तय किया गया कि चीफ जस्टिस के साथ-साथ जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद और जस्टिस आर मुखोपाध्याय की अदालत में अधिवक्ता पूर्व की भांति उपस्थित रहेंगे.
हाई कोर्ट कॉलेजियम के निर्णय पर विवाद जारी
हालांकि, हाई कोर्ट की कॉलेजियम द्वारा झारखंड हाई कोर्ट के वकीलों के नाम जजों के लिए भेजने के निर्णय का विरोध जारी रहेगा. इस मुद्दे पर चर्चा के लिए संगठन का एक प्रतिनिधिमंडल दिल्ली जाएगा, जहां वे राष्ट्रपति, बार काउंसिल आफ इंडिया के अध्यक्ष, केंद्रीय कानून मंत्री, सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस और कॉलेजियम के सदस्यों से मुलाकात करेंगे.
संघर्ष जारी, प्रतिनिधिमंडल दिल्ली जाएगा
वकील संगठन इस मुद्दे पर अपनी स्थिति स्पष्ट करेगा और उच्चतम न्यायपालिका के समक्ष अपनी बात रखेगा. यह कदम उन असंतोषों को दूर करने के लिए उठाया जा रहा है जो वर्तमान में कॉलेजियम के निर्णय को लेकर झारखंड हाई कोर्ट के वकीलों में हैं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।