उदित वाणी, जमशेदपुर: सरायकेला डीसी रविशंकर शुक्ला की अध्यक्षता में आज राजस्व और भू-अर्जन कार्यालय अंतर्गत संचालित योजनाओं से संबंधित समीक्षा बैठक आयोजित की गई. यह बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई, जिसमें अपर उपायुक्त जयवर्धन कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला सदानंद महतो, अनुमंडल पदाधिकारी चांडिल विकास राय, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी तथा सभी अंचलाधिकारी उपस्थित रहे.
योजनाओं की प्रगति की समीक्षा
बैठक के दौरान उपायुक्त ने अंचल कार्यालय अंतर्गत विभिन्न योजनाओं की कार्य प्रगति की समीक्षा की. विशेष रूप से दाखिल-खारिज, सक्सेशन-म्यूटेशन, सीमांकन, और परिसोधन पोर्टल पर प्राप्त आवेदनों की स्थिति पर चर्चा की. इसके अलावा, ई-गवर्नेंस कोर्ट से संबंधित मामलों, न्यायालय से लंबित वादों, नीलाम पत्र वाद, जाति और आय प्रमाण पत्र, पीएम किसान योजनाओं की भी समीक्षा की गई. उपायुक्त ने लंबित मामलों के शीघ्र निष्पादन के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया.
म्यूटेशन से संबंधित निर्देश
उपायुक्त ने म्यूटेशन से संबंधित मामलों में किसी भी प्रकार के आवेदन को बिना ठोस कारण के रिजेक्ट न करने का निर्देश दिया. साथ ही, उन्होंने म्यूटेशन की संख्या बढ़ाने के लिए कदम उठाने तथा 90 दिन या उससे अधिक समय से लंबित मामलों का यथाशीघ्र निष्पादन करने की बात की. इसके अतिरिक्त, रिजेक्ट किए गए आवेदनों पर स्पष्ट कारण दर्ज करने और आवेदक को सूचित करने की व्यवस्था सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया.
लोगों की सहूलियत पर विशेष ध्यान
उपायुक्त ने कहा कि संबंधित विभागों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि लोगों की समस्याओं का समाधान विभागीय स्तर पर ही हो. उन्होंने जोर दिया कि किसी भी परिस्थिति में लोगों को बार-बार कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें और उनकी समस्याओं का समाधान शीघ्रता से किया जाए.
लैंड डीमार्केशन और भुगतान पर ध्यान
बैठक के दौरान लैंड डीमार्केशन और लगान भुगतान से संबंधित मामलों को गंभीरता से लिया गया. उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को नोटिस जारी कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए. इसके साथ ही, उन्होंने मानकी मुंडा, डाकूआ, और पारंपरिक ग्राम प्रधानों के लंबित सम्मान राशि के भुगतान तथा विभाग द्वारा प्राप्त दिशा-निर्देशों के अनुपालन के लिए समय पर कार्यवाही सुनिश्चित करने की बात भी की.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।