उदित वाणी, धनबाद: धनबाद के चिटाही स्थित श्री श्री रामराज मंदिर में आयोजित श्रीराम महायज्ञ और वार्षिकोत्सव के पांचवे दिन एक शानदार कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस अवसर पर प्रसिद्ध कवि कुमार विश्वास मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए.
कुमार विश्वास ने दी अनुपम प्रस्तुति
कवि सम्मेलन का आरंभ दीप प्रज्वलित करके किया गया, जिसके बाद कुमार विश्वास ने अपनी कविताओं से समां बांध लिया. उन्होंने कहा कि धनबाद आकर उन्हें बहुत अच्छा लगा और यहां के राममय माहौल ने उनका मन मोह लिया. कुमार विश्वास ने देश की सांस्कृतिक धरोहर की सुरक्षा को जनप्रतिनिधियों का दायित्व बताते हुए अपनी प्रसिद्ध कविता “कोई दीवाना कहता है, कोई पागल समझता है, मगर धरती की बेचैनी को बस बादल समझता है” से समां बांध लिया. इसके अलावा, उन्होंने दिल्ली में बीजेपी की जीत और आम आदमी पार्टी की हार पर चुटकी लेते हुए पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दुर्योधन कहा.
कवि सम्मेलन में उपस्थित विशेष अतिथि
कार्यक्रम में कुमार विश्वास के अलावा कवि सुदीप भोला, अंनत महेंद्र, कवियत्री प्रीति पांडेय, और कुशल कुशलेंद्र ने भी अपनी प्रस्तुतियों से दर्शकों का मनोरंजन किया. इस दौरान धनबाद के सांसद ढुल्लू महतो अपनी पत्नी सावित्री देवी के साथ, बाघमारा विधायक शत्रुध्न महतो, झरिया विधायक रागिनी सिंह, जमुआ विधायक डॉ. मंजू देवी, और बरकट्ठा विधायक अमित यादव भी उपस्थित रहे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।