उदित वाणी, जमशेदपुर: कोल्हान विश्वविद्यालय द्वारा यूजी सेमेस्टर 5 एवं पीजी सेमेस्टर 3 को प्रमोट किए जाने की घोषणा किए जाने के बाद अब परीक्षा फार्म भरने वा इंटरनल परीक्षाएं कराने की कवायद शुरू कर दी है. निर्धारित समय पर विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम जारी करने के लिये सभी विभाग के एचओडी व कॉलेजों को 25 मई तक इंटरनल परीक्षा लेने का निर्देश दिया गया है. साथ ही कहा गया है कि समय पर इंटरनल परीक्षा नहीं लेने पर संबंधित विभाग के एचओडी व कॉलेज प्रभारी पर कार्रवाई की जायेगी. इतना ही नहीं पीजी व यूजी में प्रोमोट विद्यार्थियों को इंटरनल परीक्षा देना अनिवार्य किया गया है. मालूम हो कि कोल्हान विवि ने छात्र आंदोलन के पश्चात यूजी व पीजी के दो-दो सेमेस्टरों के विद्यार्थियों को प्रोमोट किया है. इसमें पीजी सेमेस्टर-टू व थ्री और यूजी में सेमेस्टर थ्री व फाइव के विद्यार्थी शामिल हैं. हालांकि हिंदी, टीआरएल विभाग में परीक्षा हो चुकी है, जबकि पॉलिटिकल साइंस विभाग में गुरुवार को हो रही है. वहीं, अन्य विभाग में परीक्षा के लिये अलग-अलग तिथि निर्धारित की गयी है. कोल्हान विवि ने पीजी विभाग के सभी एचओडी को निर्देश दिया है कि प्रोमोट किये गये छात्रों का सबसे पहले इंटरनल परीक्षा लिया जाये. उसके बाद अन्य सेमेस्टर की परीक्षा ली जाये, ताकि प्रोमोट विद्यार्थियों का निर्धारित समय पर परीक्षा परिणाम जारी किया जा सके. विदित हो कि पीजी विभाग में कुल 24 विभाग हैं. इसमें लगभग दो हजार से अधिक विद्यार्थी अध्ययन करते हैं, जबकि अंगीभूत व एफिलेशन प्राप्त कॉलेजों में लगभग 40 हजार विद्यार्थी अध्ययनरत हैं. अब 15 दिनों के अंदर इतनी संख्या में विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम जारी करना है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।