उदित वाणी, जमशेदपुर: कोल्हान विश्वविद्यालय के स्नातक (यूजी) सेमेस्टर-5 व स्नातकोत्तर (पीजी) सेमेस्टर-3 के विद्यार्थियों को बिना परीक्षा के पास कर दिया जाएगा. उन्हें बिना किसी ऑफलाइन परीक्षा के ही दूसरे सेमेस्टर में प्रमोट किया जाएगा. इसका निर्णय मंगलवार को कोल्हान विश्वविद्यालय की परीक्षा बोर्ड की बैठक में लिया गया. वर्तमान परिस्थितयों को देखते हुए आपात स्थिति में ऑनलाइन मोड में आयेजित इस बैठक में सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय दुमका की तर्ज में छात्रों को प्रमोट करने का निर्णय लिया गया. कहा गया कि सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय में यूजी सेमेस्टर पांच के छात्रों व पीजी सेमेस्टर तीन के छात्रों को बिना परीक्षा के ही प्रमोट कर दिया गया है. इस तथ्य को आधार मानकर सोमवार को छात्रों ने कोल्हान विश्वविद्यालय के चाईबासा स्थित मुख्यालय के गेट जाम कर दिया था और विद्यार्थियों को प्रमोट करने की मांग की थी. उस समय विश्वविद्यालय प्रशासन ने सिदो कान्हू विवि से बात कर निर्णय लेने का आश्वासन दिया था. मंगलवार को कोल्हान विवि के कुलपति प्रो. डॉ गंगाधर पंडा ने सिदो कान्हू मुर्मू विवि की कुलपति से बात की और प्रमोट करने के बाबत जानकारी ली. उन्होंने बताया कि एसकेएमयू में विद्यार्थियों को प्रमोट करने का निर्णय लिया गया है. हालांकि यूजीसी की गाइडलाइन में इसका कोई उल्लेख नहीं है, लेकिन विवि स्तर पर यह निर्णय ले लिया गया है. एसकेएमयू के इस निर्णय को आधार मान कर कोल्हान विवि ने भी यूजी सेमेस्टर-5 व पीजी सेमेस्टर-3 के छात्रों को बिना परीक्षा के पास करने का एलान कर दिया. विवि का यह निर्णय सोमवार को हुए छात्र आंदोलन के दबाव में लिया गया है.
सेमेस्टर-2 के छात्रों को प्रमोट करने का निर्णय पहले ही लिया गया
इससे पहले ही यह तय किया जा चुका है कि यूजीसी की गाइडलाइन के मुताबिक सत्र 2019- 20 और 2020-21 के छात्रों को प्रमोट करने का जो अधिकार दिया गया है, उसके मुताबिक ही दोनों सत्रों के छात्रों को प्रमोट किया जाएगा.
तय किया गया कि सत्र 2019-22 के बीए, बीएससी, बीकॉम, ऑनर्स, जनरल वोकेशनल और बीबीए, बीसीए की छह सेमेस्ट की परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी. सिक्स सेमेस्टर की परीक्षा में 30 प्रतिशत की सिलेबस कटौती की जाएगी. इसी तरह सत्र 2020-23 के विद्यार्थियों को फर्स्ट सेमेस्टर के आधार पर सेकंड सेमेस्टर में प्रमोट कर दिया जायेगा. यूजी थर्ड, फोर्थ और सिक्स सेमेस्टर की सभी परीक्षाएं होंगी. थर्ड सेमेस्टर के कोर्स में कुछ कटौती की जाएगी. वहीं एमए एमएससी एमकॉम एमबीए और बीएड के 2020- 22 सेकंड सेमेस्टर के विद्यार्थियों को भी प्रमोट किया जाएगा, लेकिन फोर्थ की परीक्षाएं होंगी. एमए फोर्थ की परीक्षा में 30% कोर्स की कटौती होगी और 70% बचे हुए सिलेबस पर परीक्षा ली जाएगी। वही 2021- 23 की सभी परीक्षाएं होंगी। मेडिकल, डेंटल और नर्सिंग के विद्यार्थियों को किसी भी तरह का कोई भी प्रमोशन नहीं दिया जाएगा. लॉ 2019-22 सेकंड और थर्ड सेमेस्टर के विद्यार्थियों को प्रमोट किया जाएगा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।