उदित वाणी, कोलाबीरा: गुरुवार दोपहर 2 बजे सरायकेला – कांड्रा एनएच पर दुगनी की कोलढ़ीपी के पास दो बाइकों के बीच आमने-सामने भिड़ंत हो गई. इस दुर्घटना में गम्हारिया प्रखंड के मुरूमडीह के युवक करण बास्के और दुग्धा के उपेन सरदार गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों युवक एक ही बाइक पर सवार थे.
घायल करण बास्के की हालत नाजुक होने पर उन्हें सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने एमजीएम रेफर कर दिया है. दोनों युवक आपस में अच्छे दोस्त हैं और घायल करण बास्के का भाई सीनी में रहता है. आज उसके भाई का जन्मदिन था, जिस कारण दोनों दोस्त बाइक से सीनी जा रहे थे. इसी दौरान सामने से आ रही बाइक ने कोलढ़ीपी के पास टक्कर मारी और फरार हो गया. इस टक्कर से दोनों युवक सड़क पर गिर गए और घायल हो गए.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।