उदित वाणी, झारखंड: भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी, गुमला जिला शाखा ने एक बार फिर मानवीय संवेदनाओं का परिचय देते हुए बिशुनपुर प्रखंड के तुमसे गांव की 14 वर्षीय मनीषा कुमारी को इलाज के लिए 75 हज़ार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की है. मनीषा दुर्लभ नेत्र रोग कोराटोकोनस से पीड़ित है और बेहतर इलाज के लिए आर्थिक मदद की ज़रूरत थी.
यह सहायता राशि एक चेक के माध्यम से मनीषा को उपायुक्त एवं रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष कर्ण सत्यार्थी और सचिव बलदेव प्रसाद शर्मा ने प्रदान की. इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी राजीव रंजन, रेड क्रॉस समिति के कार्यसमिति सदस्य अशोक जायसवाल, सरजू साहू, विनय कुमार गुप्ता और पेट्रोन सदस्य लालचंद अग्रवाल भी मौजूद रहे.
उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने रेड क्रॉस सोसाइटी की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि जरूरतमंदों की मदद के लिए संस्था द्वारा किया गया कार्य प्रेरणादायक है. उन्होंने आगे कहा कि समिति को और अधिक प्रभावशाली व जनहितकारी बनाने के लिए वे हर संभव प्रयास करेंगे.
मनीषा की मां सुखमनिया देवी ने रेड क्रॉस सोसाइटी और उपायुक्त का आभार प्रकट करते हुए कहा कि इस सहयोग से अब उनकी बेटी के इलाज की राह आसान हो गई है.
यह पहल न केवल एक जरूरतमंद को राहत देने वाली है, बल्कि समाज में सहयोग और संवेदनशीलता के सकारात्मक संदेश का भी प्रतीक है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।