उदित वाणी, कांड्रा : सरायकेला- खरसावां जिले में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन हो रहे सड़क दुर्घटनाओं में लोगों की मौत हो रही है, बावजूद इसके ना तो वाहन चालक यातायात नियमों का पालन कर रहे, ना ही ट्रैफिक पुलिस या परिवहन विभाग हादसों को रोकने का कोई ठोस प्रबंध कर रही है. नतीजतन हर दिन जिले की सड़कों पर हादसे हो रहे हैं. खासकर कांड्रा- चौका, कांड्रा- सरायकेला मार्ग पर लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं.सोमवार अहले सुबह 5:00 बजे कांड्रा थाना अंतर्गत कांड्रा- चौका मुख्य मार्ग पर रघुनाथपुर काली मंदिर से पहले हाईवा संख्या JH05BY- 6953 और ट्रक संख्या JH05CM- 7606 के बीच ज़ोरदार टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि हाईवा और ट्रक के परखच्चे उड़ गए और हाइवा और ट्रक दोनों के चालकों की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. घटना के बाद सड़क पर आवागमन बाधित हो गया. दोनों वाहनों के चालकों का शव गाड़ियों में ही फंस गया.कांड्रा थाना पुलिस मौके पर पहुंची. जीआरडीसीएल और कांड्रा थाना पुलिस के रेस्क्यू ऑपरेशन कर दोनों चालकों का शव निकाला गया।
मिली जानकारी के अनुसार बालू लदा हाईवा चौका से कांड्रा की ओर आ रही थी और ट्रक कांड्रा से चौका की ओर जा रही थी. इसी दौरान रघुनाथपुर काली मंदिर के समीप दोनों में जोरदार टक्कर हो गई . सूत्रों के अनुसार हाईवा चालक का नाम रामदास कर्मकार 40 वर्ष काठगोडां गांव ईचागढ़ थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। जिसके 4 बच्चे हैं.हाईवा मालिक चौक निवासी है, वही ट्रक चालक की पहचान नीमडीह थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव का 38 वर्षीय विजय महतो के रूप में पहचान हुई है। इनके भी दो बच्चे हैं। ट्रक मालिक सिल्ली का रहने वाला है। घटना की सूचना मिलते ही कांड्रा थाना के सब इंस्पेक्टर राहुल कुमार, एएसआई बबलू मांझी, गुरुवा मुंडा, गिरिजेश शर्मा, मनोज कुमार राय, राजेंद्र कुमार, चेतन महतो और पुलिस बल के काफी प्रयास के बाद यातायात को नियंत्रण किया गया।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।