उदित वाणी कांड्रा: जानकारी देते हुए सरायकेला के ट्रैफिक इंस्पेक्टर राजेश कुमार सिंह ने बताया की लगातार चेतावनी के बावजूद महिंद्रा शोरूम में आने वाली गाड़ियों से भरा कंटेनर मुख्य मार्ग पर खड़ा कर दिया जाता है। जिसे कई बार मुख्य मार्ग से हटाकर लगाने का निर्देश दिया गया है, लेकिन उसके बावजूद शोरूम के द्वारा आदेश का पालन नहीं किया जा रहा है तत्पश्चात कार्रवाई करते हुए मौजूद ट्रक पर लाल पर्चा लगा दिया गया है। जिसके बाद निर्धारित समय तक अगर नो पार्किंग एवं लाल पर्चे से जुड़ा हुआ आर्थिक दंड ट्रक चालक, ट्रैफिक विभाग को देता है तो उसे चेतावनी के बाद छोड़ दिया जाएगा लेकिन अगर निर्धारित समय तक आर्थिक दंड नहीं भरा गया तो अंततः कोर्ट में आर्थिक दंड की भरपाई करनी पड़ेगी। वहीं 12 घंटे से लगातार सुधार डेरी से मंगलम के बीच जो सबसे ज्यादा एक्सीडेंट प्रोन जॉन है वहां एक ट्रेलर ट्रक संख्या NL02Q 9348 मुख्य मार्ग के किनारे खड़ी है। जिसे कोई बड़ी सड़क दुर्घटना कभी भी हो सकती है। निगरानी के दौरान पुलिस बैरिकेडिंग लगाकर आने जाने वालों के लिए के सुरक्षा के लिए सिग्नल का काम कर दिया गया है एवं वहां एक ट्रैफिक पुलिस तैनात कर दी गई है कई प्रयास के बावजूद ट्रक चालक का पता नहीं चल पा रहा है। वहीं विभाग द्वारा खोजबीन करने के बाद ट्रक एबिलिटी ट्रांसपोर्ट जमशेदपुर की बताई जा रही है जिनका फोन नहीं लग रहा है। उक्त ट्रक पर भी आर्थिक दंड लगाया जाना तय किया गया है।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।