उदित वाणी, कांड्रा: टाटा स्टील लॉग प्रोडक्ट्स लिमिटेड, कम्पनी परिसर में स्थित ‘ऐश माउंट’ के करीब 30 एकड़ बंजर भूमि को समृद्ध हरे जैव विविधता पार्क में परिवर्तित करने की दिशा में कल विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर 500 से अधिक पौधारोपण करके मिशन का शुभारम्भ किया गया। ऐश माउंट में कुल 40 हजार से अधिक पौधे लगाये जाऐंगे।
पौधारोपण कार्यक्रम का उद्घाटन झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय पदाधिकारी जितेन्द्र प्रसाद सिंह ने पहला पौधा लगाकर किया। मौके पर क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की वरीय अधिकारी अमृता मिश्रा सहित टीएसएलपीएल कम्पनी के अधिकारी रंजन कुमार सिंह, सीनियर जीएम (स्टील) की अगुवाई में कम्पनी के अन्य अधिकारियों ने उत्साह के साथ पौधारोपण किया।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।