-अपराधी “अपराध छोड़ दें” अथवा “शहर छोड़ दें”- आरक्षी अधीक्षक
उदित वाणी, कांड्रा: अपराधी अपराध “छोड़ दें अथवा शहर छोड़ दें’. जिले में किसी प्रकार की घटना में शामिल अपराधकर्मियों को बख्शा नहीं जाएगा. अपराधकर्मियों से निपटने के लिए पुलिस हमेशा तत्पर है. उपरोक्त बातें गम्हरिया स्थित राजस्थान भवन में आभूषण दुकानदार संघ द्वारा आयोजित सम्मान समारोह के अवसर पर जिले के आरक्षी अधीक्षक डॉ0 विमल कुमार ने कही. उन्होंने कहा कि विगत दिनों गम्हरिया लाल बिल्डिंग चौक के पास ईश्वर लाल ज्वेलर्स में हुई लूट के मामले के उद्भेदन में जो कामयाबी मिली वह व्यक्तिगत नहीं, बल्कि पूरी टीम की कामयाबी है. उस टीम में शामिल सभी पुलिस पदाधिकारी बधाई के पात्र हैं. इससे पूर्व लाल बिल्डिंग चौक पर स्थानीय दुकानदारों द्वारा एसपी डॉ0 विमल कुमार का भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान महिला कमेटी के सदस्यों द्वारा उन्हें गुलदस्ता भेंट कर तथा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया. गम्हरिया स्थित राजस्थान भवन में दुकानदार संघ के सचिव पवन अग्रवाल द्वारा एसपी को शाल ओढ़ा कर तथा संघ के अन्य सदस्यों द्वारा गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया गया. इस मौके पर अपने संबोधन में एसपी ने कहा कि हर एक व्यक्ति के जीवन में सरलता होनी चाहिए. व्यापारी या आम जनमानस अपनी समस्याओं को रखें. उनकी समस्याओं का जल्द समाधान करने का प्रयास किया जाएगा. इस मौके पर उन्होंने कहा कि आप लोगों के द्वारा जो प्यार मुझे दिया गया वह अभूतपूर्व है. आपने झारखंड पुलिस खासकर सरायकेला- खरसावां जिले के पुलिस कर्मियों पर जो भरोसा जताया, उस पर हमेशा खरा उतरने का प्रयास किया जाएगा. उन्होंने कहा कि घटना के बाद लोग उसकी जानकारी पुलिस को दें, उसे तत्परतापूर्वक हल करने का प्रयास किया जाएगा. इस मौके पर पवन अग्रवाल, बंटी तुलस्यान सुरेंद्र मिश्रा, ईश्वर लाल बर्मन, राजू यादव, रतन कुमार बर्मन, कार्तिक दास, कार्तिक मंडल, चंद्रभान शर्मा, ब्रजेश पति तिवारी, रश्मि साहू, सुनीता मिश्रा, किशोर कुमार सोनी, पप्पू केडिया, सिंटू गोराई, शंकर बर्मन समेत काफी संख्या में व्यवसायी और स्थानीय दुकानदार उपस्थित थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।