उदित वाणी कांड्रा: जानकारी देते हुए बताया गया है की सड़क सुरक्षा अभियान के तहत पुलिस का लक्ष्य सिर्फ वाहन चालकों से टैक्स वसूलना नहीं बल्कि यातायात के नियमों का पालन करवाना भी है जिस क्रम में सरायकेला के पुलिस अधीक्षक डॉ विमल कुमार ने यातायात थाना प्रभारी के साथ एक वार्ता कर उन्हें सॉफ्ट पुलिसिंग एवं चेकिंग के दौरान नरमी बरतने के आदेश दिए गए हैं। जिसमें थाना प्रभारी महोदय को सॉफ्ट पुलिसिंग के साथ फाइन काटने को कहा गया है। उन्होंने सभी पदाधिकारी एवं कर्मीयों से कहा है कि वाहन पर अगर बुजुर्ग, बच्चे , महिला, हो तो मानवता दिखाना है अननेसेसरी किसी भी व्यक्ति को लंबे समय तक रोक कर नही रखना है। अगर पहली बार यातायात के नियमों का उल्लंघन किया गया है तो जरूरतमंद को मानवता दिखाते हुए छोटा फाइन काटना है और उन्हें समझाते हुए छोड़ देना है ।आदित्यपुर टोल एवं आकाशवाणी चौक के पास अगर कोई दुपहिया चालक पहली बार बिना हेलमेट के पकड़ा जाता है तो उससे पता करें हेलमेट है या नही अगर नही है तो बगल में हेलमेट दुकान से उसे पहले हेलमेट खरीदवाएं और उस व्यक्ति का फोटो खिच कर ग्रुप में फोटो डालें, इस मानवता के साथ फाइन काटना है और डियुटी करना है ।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।