उदित वाणी, कांड्रा: सरायकेला-खरसावां जिले में जिला खनन पदाधिकारी ज्योति शंकर सतपथी के नेतृत्व में बालू माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई शुरू हो गई है. इस कार्रवाई से अवैध बालू खनन में लिप्त माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है.
कांड्रा और सरायकेला में छापेमारी अभियान
खनन विभाग की टीम ने सरायकेला और कांड्रा थाना क्षेत्रों में छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान सरायकेला थाना क्षेत्र के कोलाबिरा में अवैध बालू लदे एक ट्रैक्टर को जब्त किया गया. वहीं, कांड्रा थाना क्षेत्र के पिडांबेडा में एक अवैध बालू लदे हाइवा (संख्या JH 05 W-0112) को जब्त किया गया. जब्त की गई दोनों गाड़ियां संबंधित थानों को सुपुर्द कर दी गई हैं.
लगातार जारी रहेगा अभियान
जिला खनन पदाधिकारी ज्योति शंकर सतपथी ने कहा कि अवैध बालू खनन के खिलाफ छापेमारी अभियान लगातार जारी रहेगा. सरकार के राजस्व को नुकसान से बचाने और अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए यह कदम उठाए गए हैं. उन्होंने यह भी बताया कि जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अवैध खनन और माफियाओं के विरुद्ध सघन कार्रवाई की जा रही है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।