उदित वाणी, कांड्रा: सरायकेला समाहरणालय में आयोजित साप्ताहिक जनता दरबार में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए फरियादियों ने अपनी समस्याएं रखीं. जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने फरियादियों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुना और अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए, ताकि सभी शिकायतों का नियमानुसार समाधान किया जा सके.
जनता दरबार में विभिन्न मामलों का समाधान
साप्ताहिक जनता दरबार में भूमि संबंधित मामले, आपसी बंटवारा, डीड में सुधार, एनएच 32 निर्माण हेतु अधिग्रहित भूमि का लंबित मुआवजा भुगतान, राशन कार्ड में नाम जोड़ने और सुधारने सहित कई प्रकार के आवेदन प्राप्त हुए. उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि इन सभी मामलों पर तत्परता से कार्रवाई की जाए और आवेदनकर्ताओं को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया जाए.
स्थानीय मामलों का त्वरित समाधान
इस बार के जनता दरबार में कई मामलों का ऑन-द-स्पॉट निराकरण किया गया. इसके साथ ही अन्य मामलों पर कार्रवाई के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए. उपायुक्त ने यह भी सुनिश्चित किया कि सभी योग्य लाभार्थियों को सरकार की योजनाओं के तहत मदद मिल सके.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।