प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत मिलने वाली दिसंबर माह का चावल नहीं दिया गया
उदित वाणी कांड्रा : प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत मिलने वाली दिसंबर माह का चावल सरायकेला खरसावां जिला में लाभुकों को नहीं मिला,जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने भाजपा नेता रमेश हांसदा से की,इस आलोक में रमेश हांसदा ने खाद्य आयोग के अध्यक्ष को लिखित शिकायत देकर कारवाई करने का आग्रह किया। जिस पर खाद्य आयोग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दिनांक 22मार्च को वादी रमेश हांसदा और प्रतिवादी डीएसओ को अपने अदालत में पेशी होने का निर्देश दिया,जिला आपूर्ति पदाधिकारी सरायकेला खरसावां ने शिकायतकर्ता द्वारा लगायें गये आरोप को सही माना।जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने स्पष्टीकरण दिया की अनाज का उपलब्धता नहीं होने के कारण अनाज उपलब्ध नहीं कराया जा सका।आयोग जिला आपूर्ति पदाधिकारी के ऐसे वयक्तव्य को स्वीकार नहीं कर सकता, खाद्य आयोग की व्यवधानिक जिम्मेदारी है कि हर लाभुक को उनकी अहर्ता के अनुरूप राशन उपलब्ध कराया जाय।आयोग अधिकारी एवं पदाधिकारियों तथा तकनीकी दिक्कतों पर गौर नहीं कर सकता।इस पर गौर करने की जिम्मेवारी संबंधित पदाधिकारी और विभाग की है।ऐसे में आयोग जिला आपूर्ति पदाधिकारी को निर्देश देता है कि जितने लाभूको को राशन उपलब्ध नहीं कराया गया है उन्हें उनकी अहर्ता के अनुसार राशन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें और पिछला बकाया राशन मुआवजा के साथ उपलब्ध करायें।NFSA अधिनियम में बतौर मुआवजा पिछले अवधि के उपलब्ध नहीं कराये गये राशन का सवा गुणा उपलब्ध कराने का प्रावधान है।जिला आपूर्ति पदाधिकारी सभी लाभुकों को अधिनियम की धारा-8 के अन्तर्गत निर्धारित हर्जाना उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें, अन्यथा आयोग जिला आपूर्ति पदाधिकारी के विरुद्ध अधिनियम के प्रावधानों के तहत वैधानिक कार्रवाई करने के लिए बाध्य होगा।आयोग के आज के आदेश के अनुपालन का प्रमाण 15 दिनों के अन्दर जिला आपूर्ति पदाधिकारी आयोग को उपलब्ध करायें।मामले की अगली सुनवाई की तिथि 19 अप्रैल को निर्धारित की जाती है। भाजपा नेता रमेश हांसदा ने सरायकेला में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि जिला में चावल की कालाबाजारी जोरो से है। जनता को जागरूक होना होगा, अन्यथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा गरीबों को दिया जानेवाला चावल पदाधिकारी लूट खायेंगे, जहां कहीं भी चावल नहीं मिल रहा है इसकी शिकायत आप लोग हम तक पहुंचाये। संवाददाता सम्मेलन में पुर्व उपप्रमुख माईकल महतो,विशु महतो , चिन्मय महतो उपस्थित थे।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।