उदित वाणी, कांड्रा : आदित्यपुर नगर निगम, वार्ड संख्या- 1 अंतर्गत सपड़ा ऊपर टोला, कैवर्त टोला एवं कालिंदी टोला में 100 केवीए के दो और 25 केवीए के एक ट्रांसफार्मर का उद्घाटन आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह ने फीता काटकर, नारियल फोड़कर एवं पूजा अर्चना कर किया।इससे उपरोक्त बस्तियों के करीब 250 घरों को लो वोल्टेज एवं बांस के सहारे लाइन खींचे होने के कारण होने वाली दुर्घटनाओं से निजात मिल सकेगा।17 मई को विद्युतीकरण कार्य का भूमि पूजन आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह एवं जेएमएम उपाध्यक्ष महेश्वर महतो ने नारियल फोड़कर एवं पूजा अर्चना कर किया था।विद्युतीकरण कार्य के तहत सपड़ा कैवर्त टोला एवं (दुर्गा मंडल के घर के समीप) ऊपर टोला में 100-100 केवीए एवं कालिंदी टोला में 25 केवीए का ट्रांसफार्मर लगाया गया है l एचटी- एलटी लाइन हेतु करीब 80 पीसीसी पोल लगाए गए हैं।
सपड़ा कैवर्त टोला, ऊपर टोला एवं कालिंदी टोला में करीब 250 परिवार रहते हैं, लेकिन पीसीसी पोल नहीं होने के कारण ज्यादातर घरों में बांस के सहारे बिजली गई हुई थी और दूर से लाइन आने के कारण लो वोल्टेज की समस्या से लोग परेशान थे।विद्युतीकरण के लिए काम करने वाली एजेंसी यूबी टेक ने तय समय सीमा के अंदर 10 दिन में विद्युतीकरण का कार्य पूरा कर दिया।ट्रांसफार्मर उद्घाटन के उपरांत सपड़ा ग्रामवासियों के साथ हुई बैठक में ग्रामवासियों ने सपड़ा ऊपर टोला एवं कैवर्त टोला में डीप बोरिंग, हाई मास्ट लाइट,
सामुदायिक भवन एवं रोड की समस्या से पुरेंद्र नारायण सिंह को अवगत कराया।पुरेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि शीघ्र ही सपड़ा में डीप बोरिंग, हाई मास्ट लाइट, सामुदायिक भवन एवं रोड निर्माण हेतु प्रशासक/ अपर नगर आयुक्त, आदित्यपुर नगर निगम से मिलकर ज्ञापन सौंपा जाएगा।विद्युतीकरण कार्य संपन्न होने के उपरांत ट्रांसफार्मर उद्घाटन के मौके पर जेएमएम उपाध्यक्ष महेश्वर महतो, प्रदेश सचिव राजद देव प्रकाश, रवि कर्मकार, परितोष दास, दिलीप कालिंदी, सुधीर दास, अपीन चंद्र महतो, नेपाल महतो, रास बिहारी महतो, मोहन कालिंदी, गंधा कर्मकार, बुधराम कालिंदी, नारायण हांसदा, सुखलाल कालिंदी, लालचंद कालिंदी, संतोष कुमार, राधेश्याम, उपेंद्र राय, राकेश कुमार, मिथिलेश कुमार झा सहित यू बी टेक के सुपरवाइजर एवं कर्मी उपस्थित थे।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।