उदित वाणी कांड्रा : ज्ञापन में निर्मल पथ न्यू कॉलोनी में सच्चिदानंद प्रसाद सिंह के घर से मदन प्रसाद के घर तक सड़क निर्माण एवं नाला का सुदृढ़ीकरण,निर्मल पथ रोड नंबर 1 से विकास शर्मा के घर होते हुए आशीष पात्रों के घर तक नाला निर्माण,बाल्मीकि नगर में पंचायत समिति के मद से नल-जल योजना के तहत लगाए गए सौर ऊर्जा जल मीनार द्वारा 10 घरों में पाइप फटने के कारण जलापूर्ति अवरुद्ध हो गई है इसकी मरम्मती, छोटा गम्हरिया पंचायत में अधिकतर स्ट्रीट एलईडी लाइट बंद पड़े हुए हैं।इसे मरम्मती कराने एवं मरम्मती ना होने की स्थिति में नया स्ट्रीट एलइडी लाइट की व्यवस्था, बाल्मीकि नगर में उमेश प्रसाद के घर से धर्मेंद्र राय के घर तक, अजय प्रसाद के घर से विकास प्रसाद के घर तक, सुदर्शन मंडल के घर से सुभाष चंद्र दुबे के घर तक, अशोक महतो के घर से मुड़ी कंपनी तक सड़क एवं नाला निर्माण, शिव नगर में नए स्ट्रीट एलईडी लाइट की व्यवस्था, शिव नगर में श्रवण जी के घर से पिंटू यादव के घर तक सड़क एवं नाला निर्माण, छोटा गम्हरिया आंगनबाड़ी के समीप सरकारी तालाब में घाट निर्माण एवं सौंदर्यीकरण, शर्मा स्टूडियो के पीछे शिवकुमार के घर से रेनू बाला बर्मा के घर तक 160 फीट पेवर्स ब्लॉक सड़क निर्माण, विश्वकर्मा कॉलोनी में राजनारायण शर्मा के घर से तालाब तक सड़क निर्माण, विश्वकर्मा कॉलोनी में दिनेश प्रसाद के घर से रणधीर कुमार अमित कुमार एवं सूर्यनाथ पाठक के घर तक सड़क निर्माण, आकृति भवन से सुनील मंडल के घर तक पेवर ब्लॉक सड़क निर्माण, लिटिल फ्लावर स्कूल के पास नल जल योजना के तहत 10 घरों में जलापूर्ति के लिए सौर ऊर्जा टंकी से पाइप लाइन की व्यवस्था, राज्य संपोषित उच्च विद्यालय के समीप जाहिरा स्थान की चारदीवारी निर्माण और गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत सभी पंचायतों में उपलब्ध पानी के टैंकर की मरम्मती के लिए जनहित के मूलभूत सुविधाओं हेतु योजनाओं का क्रियान्वयन करने की मांग की।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।