उदित वाणी,कांड्रा: टीएसएलपी के सिक्योरिटी एंड फायर और सीएसआर विभाग के संयुक्त तत्वावधान में छोटा गम्हरिया सामुदायिक भवन में घरेलू आग से सुरक्षा विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें गम्हरिया, जगन्नाथ पुर की 45 गृहणियां और विद्या भारती, एस एस हाई स्कूल की 55 छात्राओं ने भाग लिया। कम्पनी के अग्निशमन विभाग के विशेषज्ञ अधिकारियों ने विभिन्न कारणों से धरों में आग लगने की सम्भावनाओं पर विस्तृत चर्चा करते हुए आग बुझाने के तरीकों को सुक्ष्मता के साथ बताया। प्रशिक्षकों ने आग से बचाव के महत्व पर ज्यादा जोर देते हुए आग की घटनाओं को कम करने के लिए सरल लेकिन प्रभावी कदमों के बारे में बताया। ज्वलनशील पदार्थों का उचित प्रबंधन, विद्युत उपकरणों का रखरखाव एवं गैस स्टोव का सुरक्षित उपयोग के बारे में बताया गया।
प्रतिभागियों को अग्निशामक यंत्रों के उपयोग का व्यवहारिक प्रशिक्षण भी दिया गया। पूरे सत्र के दौरान प्रतिभागियों द्वारा पूछे गए सभी शंकाओं को दूर किया गया, जिससे कार्यशाला को सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली और अंत में प्रतिभागियों ने कम्पनी के प्रति आभार भी प्रकट किया। कार्यशाला में ग्राम प्रधान सूरज लाल महतो एवं मुखिया निरोला सरदार ने गरिमामयी उपस्थिति दी।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।