उदित वाणी, कांड्रा : कांड्रा-सरायकेला मार्ग पर भोलाडीह के समीप एक दर्दनाक सड़क हादसे में ईचागढ़ निवासी 30 वर्षीय दया महतो की जान चली गई। यह हादसा शनिवार को तब हुआ जब दया महतो अपनी स्प्लेंडर बाइक (संख्या JH01FD 2356) पर सवार होकर कहीं जा रहे थे।
टेंपो से टकराव के बाद बोलेरो ने कुचला
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक की बाइक पहले एक टेंपो से टकराई। इस टकराव के बाद वह सड़क पर गिर पड़ा। दुर्भाग्यवश, उसी समय एक तेज़ गति से आ रही अज्ञात बोलेरो गाड़ी ने उसे कुचल दिया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने संभाला मोर्चा
घटना की सूचना मिलने पर कांड्रा पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला सदर अस्पताल भेज दिया। साथ ही, मृतक के परिजनों को सूचित कर उन्हें अस्पताल बुलाया गया।
अज्ञात वाहन की तलाश जारी
पुलिस ने इस मामले में अज्ञात बोलेरो वाहन की पहचान के लिए जांच शुरू कर दी है। घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि दोषी वाहन चालक को पकड़ा जा सके।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।