उदित वाणी कांड्रा: OCL Iron and Steel Company, रतनपुर ने अपने सात सेवानिवृत्त कर्मचारियों को गुरुवार को विदाई दी। कंपनी परिसर के कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित इस समारोह में प्रबंधन और मजदूर यूनियन के वरिष्ठ अधिकारियों ने भावपूर्ण विदाई दी।
सात कर्मचारियों का हुआ विदाई सम्मान
सेवानिवृत्त कर्मचारियों में रतन मंडल, तपन दत्ता, रवि दे, रोहिणा मंडल, फूचू माझी, रेंचो माझी और सोहन सिंह सरदार शामिल थे। इन सभी को प्रमाणपत्र, घड़ी, मिठाई और गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया।
प्रबंधन और यूनियन के प्रतिनिधियों की उपस्थिति
समारोह में प्रबंधन की ओर से डायरेक्टर सूरज सिंह, वरीय पदाधिकारी सुभाष चंद्र, प्लांट हेड अनिल पात्रों, एचआर प्रमुख राजीव मुखर्जी, महाप्रबंधक जीडी बाजपेई और नीलांबर मिश्रा उपस्थित रहे। वहीं, मजदूर यूनियन की ओर से महामंत्री तपन कुमार मंडल, उपाध्यक्ष राजा टुडू, भीम मांझी और बुद्धेश्वर मंडल मौजूद थे।
क्यों खास था यह विदाई समारोह?
समारोह में प्रबंधन और यूनियन के संयुक्त प्रयास से सजीवता देखने को मिली। यह कार्यक्रम न केवल कर्मचारियों के समर्पण का सम्मान था, बल्कि उनके योगदान को यादगार बनाने का एक प्रयास भी।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।