उदित वाणी,कांड्रा : जेवियर स्कूल गम्हरिया में संत इग्निशियस लोयला फिस्ट का आयोजन किया गया, इसे लोयला डे के नाम से भी जाना जाता है। जिसमें स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर संत इग्निशियस को याद किया।
ज्ञात रहे संत इग्निशियस लोयला,सोसाइटी ऑफ़ जीसस के संस्थापक रहे हैं, उनके निधन पर प्रतिवर्ष 31 जुलाई को लोयला डे के रूप में मनाया जाता है।इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में एक्सएलआरआई(XLRI )के प्रोफेसर फादर सोमी मैथ्यू रहे, उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा की सोसाइटी ऑफ जीसस का मुख्य उद्देश्य बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ अन्य सभी क्रियाकलापों में भी आगे बढ़ाने को लेकर दृढ़ संकल्प है और समाज के लिए अच्छे नागरिक तैयार करना है। इस मौके पर सम्मानित अतिथि के रूप में XITE कॉलेज के प्रधानाचार्य फादर फ्रांसिस और फादर मुक्ति रहे ।
विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर सेबेस्टियन ने भी संत इग्निशियस के बारे में बच्चों को बताया और कहा कि हमें भी उनके तरह समाज के गरीब तबकों, शोषितों की सेवा करके अपने कर्तव्यों को पूरा करना चाहिए।इस मौके पर विद्यालय के उप-प्रधानाचार्य फादर दयानिधि,सिस्टर रेशमी सिस्टर अर्चना,प्रशासक ब्रदर अमलराज,प्रभात मिश्रा समेत अन्य शिक्षक-शिक्षिकाओं मौजूद रहे।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।