उदित वाणी, कांड्रा : चांडिल थाना अंतर्गत कपाली ओपी पुलिस ने एंटी क्राइम चेकिंग के दौरान 2.4 किलो गांजा के साथ एक महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्तों में कपाली ओपी क्षेत्र के डांगोडीह रोड़ नंबर एक शंकर स्टोर के पास रहने वाली 20 वर्षीय सिमरन निगार और पुराना बस्ती रोड़ हुमा लाइन जुगसलाई जमशेदपुर के रहने वाले 38 वर्षीय मो. परवेज शामिल है. पुलिस ने गुरुवार को दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इसकी जानकारी चांडिल के पुलिस निरीक्षक पास्कल टोप्पो ने संवाददाता सम्मेलन में दी. उन्होंने बताया कि पुलिस ने दोनों के पास से स्कूटी संख्या जेएच 05डीसी 2140 भी जब्त किया है. संवाददाता सम्मेलन में चांडिल थाना प्रभारी अजित कुमार व कपाली ओपी प्रभारी सुनील कुमार भोक्ता भी मौजूद थे.
जेल में बंद है सिमरन का पति
चांडिल थाना में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में पुलिस निरीक्षक पास्कल टोप्पो ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त सिमरन निगार का पति राजू अप्पा एनडीपीएस एक्ट में घाघीडीह जेल में बंद है. पूछताछ के दौरान सिमरन ने पुलिस को नशे के कारोबार को लेकर कई जानकारी दी. पुलिस निरीक्षक ने बताया कि दोनों स्कूटी से गांजा कहां से ला रहे थे और कहां ले जा रहे थे, पुलिस इसकी जांच कर रही है.
चांडिल थाना में लिखित सूचना देकर बैग चोरी होने की जानकारी दी थी. उन्होंने बताया कि लेडिस पर्स में सोने का चेन, अंगुठी, मोबाइल, आधार कार्ड, पेन कार्ड, पासबुक व नकद 13 हजार रुपये थे. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने अपना अनुसंधान शुरू किया. पुलिस ने मंदिर के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की और मोबाइल का लोकेशन के आधार पर अभियुक्त को पकड़ लिया. पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अभियुक्त ने चोरी की बात स्वीकार करते हुए बताया कि पर्स से उसने रुपये व मोबाइल निकाल लिया था. इसके बाद पर्स को फेक दिया था. पर्स में आभूषण होने की जानकारी उसे नहीं थी. पुलिस ने उसके निशानदेही पर पर्स को बरामद कर लिया. इसके साथ ही चोरी गया मोबाइल, नकद चार हजार रुपये भी बरामद किया गया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।