the_ad id="18180"]
उदित वाणी कांड्रा : नौ दिन तक चलने वाले बासंती नवरात्र के नौंवे दिन कन्या पूजन के साथ समाप्त हुआ, कल अखाड़ा जुलूस विसर्जन के साथ ही बासंती नवरात्र सह रामनवमी उत्सव का समापन हो जाएगा. सरायकेला जिले के युवक समिति कांड्रा बस्ती बजरंग अखाड़ा की ओर से आयोजित रामनवमी उत्सव के नौंवे दिन नौ कन्याओं के पूजन के साथ महानवमी पूजन समाप्त हुआ.
युवक समिति कांड्रा बस्ती बजरंग अखाड़ा कमिटी ने आज कन्या पूजन किया .
वहीं कन्या पूजन के पश्चात् कमिटी के अध्यक्ष लाल बाबू महतो,सचिव महिंद्र नंन्दी ,कोषाध्यक्ष विश्वनाथ रजक एवं राकेश रजक साथ ही कमिटी के बाकी सदस्यों ने 9 कन्याओं का पूजन किया और उनसे आशीर्वाद मांगा. वही कन्या पूजन में कमेटी के साथ साथ अन्य श्रद्धालु भी मंदिर में पूजा अर्चना करने पहुंचे. नवमी पूजा के दिन मंदिर में भक्तों का तांता लगा रहा. वही इस बीच कमेटी के अध्यक्ष लालबाबू महतो ने बताया कि आज के दिन 9 कन्याओं का पूजन करने से सारे पाप कट जाते हैं और मां की असीम कृपा प्राप्त होती है.
9 कन्याओं का पूजन करने से मां प्रसन्न होती है और अपने भक्तों की सदैव रक्षा करती है.
वहीं दशमी यानी शुक्रवार को अखाड़ों में पूजा- अर्चना होगी और उसके बाद रामनवमी का अखाड़ा निकाला जाएगा. नवरात्रि के नौ दिन मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाती है. नौ दिनों तक चलने वाले इस पर्व का समापन कन्या पूजन के साथ होती है. नवरात्रि के दिनों को बहुत ही शुभ और पवित्र माना जाता है. भक्त माता की आराधना में नौ दिन व्रत रख कर पूजा करते हैं. अष्टमी और नवमी तिथि पर कन्या पूजन भी किया जाता है. जिसका बड़ा महत्व बताया गया है. इस दिन कन्याओं को देवी मानकर उनकी पूजा की जाती है. नौ देवियों के प्रतिबिंब के रूप में कन्या पूजन के बाद ही भक्त नवरात्र व्रत से संपन्न माने जाते हैं. कन्या पूजन में कन्याओं को विशेष तौर पर खीर, पूड़ी हलवा आदि परोसा गया. इधर मंदिरों में दिनभर भक्तों का जमावड़ा रहा. इस दौरान बाजार भी गुलजार रहे. विशेषकर महावीर झंडे की दुकान में खासी भीड़ नजर आई, फल फूल की दुकानों पर सुबह से ही लोगों का मजमा लगा रहा. राम नवमी के अवसर पर पूरे कांड्रा को भगवा झंडा से पाट दिया गया, और चारों और उत्साह और उल्लास का माहौल देखा गया.
वहीं इस बीच मुख्य रूप से अध्यक्ष लाल बाबू महतो,सचिव महिंद्र नंन्दी ,कोषाध्यक्ष विश्वनाथ रजक एवं राकेश रजक,बप्पा पात्रो, ग्राम प्रधान सुरेश महतो,शंकर महतो,दिलीप दे,धीरेन गोराई,मधु गोराई,तपन चंद्र,डोमन दत्ता,प्रेम रजक,सुख चंद्र महतो,प्रदीप गोराई,अक्षय गोराई,बादल गोराई,वीरू घटवारी,बम्बल दास,समाज सेवी विजय महतो ,मनीष प्रसाद,राजकुमार प्रसाद ,विजय कुम्भकार उपस्थित रहे
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।
Advertisement
<