उदित वाणी,कांड्रा : सरायकेला- खरसावां जिले के अंतर्गत कांड्रा थाना परिसर में एक कार्यक्रम के तहत नीलांचल आयरन एंड पावर लिमिटेड के सौजन्य से 20 रोड सेफ्टी बैरिकेडिंग दिया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सरायकेला-खरसवां जिला के नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक डॉ विमल कुमार के कर कमल द्वारा किया गया।
श्री कुमार ने बताया कि नीलांचल कंपनी के सीएसआर के तहत सड़क सुरक्षा को लेकर काफी संवेदनशील है। उनकी इस तरह का पहल काबिले तारीफ है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सड़क सुरक्षा को लेकर हमारी पूरी टीम की कोशिश रहेगी की सड़क दुर्घटना की रोकथाम को लेकर हर तरह की प्रयास की जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि ड्रिंक एंड ड्राइव करने वाले और रफ ड्राइव करने वाले को पुलिस शक्ति से निपटेगी।आपको बता दें कि कांड्रा -सरायकेला मुख्य मार्ग और चौका- कांड्रा मुख्यमार्ग पर सड़क दुर्घटना की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है इन दुर्घटनाओं में कई लोगों की जान जा चुकी है.दुर्घटनाओं में अंकुश लाने के लिए कांड्रा रतनपुर स्थित नीलांचल आयरन एंड पावर लिमिटेड कंपनी की ओर से एक बेहतरीन पहल की गयी है.
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर दुर्घटना संभावित जगहों पर बैरिकेडिंग लगाई जाएगी ताकि वाहनों की गति धीमी हो सके और दुर्घटना को कम किया जा सके.वहीं पुलीस अधीक्षक डॉ0 विमल कुमार ने कहा कि बैरिकेडिंग का प्रयोग पूरे जिले में किया जाएगा ताकि दुर्घटनाओं पर अंकुश लग सके और दुर्घटना कम हो सके. उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटना के कारण ना जाने कितनों के परिवार टूट गए हैं.उन्होंने यह भी कहा कि जब तक यातायात नियम का पालन नहीं किया जाएगा तब तक दुर्घटनाओं पर अंकुश नहीं लगाया जा सकता है.
इसीलिए सभी चालक को यातायात नियम का पालन अवश्य करना चाहिए .
वहीं इस बीच मुख्य रूप से नीलांचल आयरन एंड पावर लिमिटेड कंपनी के वरीय महाप्रबंधक जी0डी बाजपेई ने कहा कि कंपनी हमेशा क्षेत्र की जनता और प्रशासन को सहयोग करने के लिए तत्पर है।एचआर के रवि सिंह वहीं सीएसआर विभाग के विकाश चौधरी, विजय साहू,उपस्थित रहे.वही कांड्रा थाना से थाना प्रभारी पास्कल टोप्पो, सब इंस्पेक्टर प्रकाश कुमार, सब इंस्पेक्टर राहुल कुमार,सब इंस्पेक्टर संतोष उरांव, एएसआई गिरजेश कुमार,एएसआई किशोर मुंडा उपस्थित रहे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।