उदित वाणी कांड्रा: बाल श्रम रोकथाम अभियान में दल का निरीक्षण
प्रतिष्ठानों पर जांच, नाबालिग मजदूर पाए गए
डालसा के निर्देशानुसार, बाल श्रम रोकने के उद्देश्य से बुधवार को कांड्रा पंचायत में डालसा और सीडब्लूसी की टीम ने संयुक्त अभियान चलाया। इस दौरान विभिन्न दुकानों और प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया। जांच के दौरान तीन दुकानों में चार नाबालिग बच्चों को काम करते हुए पाया गया।
अभिभावकों को सौंपे गए नाबालिग
नाबालिग बच्चों को उनके माता-पिता को बुलाकर सुपुर्द किया गया। दुकानदारों से बॉन्ड भरवाकर उन्हें सख्त चेतावनी दी गई कि भविष्य में यदि बाल श्रम कराया गया तो कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
टीम के सदस्यों की सक्रिय भागीदारी
इस अभियान में सैयद अयाज हैदर, बीना रानी महतो, बिट्टू प्रजापति (पीएलवी, जेजेबी, डालसा), अरुण कुमार महतो (पीएलवी, कांड्रा थाना), सुखरंजन कुमार (पीएलवी, नीमडीह थाना) और युवा संस्था के मुकेश कुमार पांडेय शामिल थे।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।