उदित वाणी, कांड्रा: चंद्रयान 3 के चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव में सफल लैंडिंग को लेकर आज गुरुकुल वर्ल्ड पब्लिक स्कूल में प्रभात फेरी निकालकर इसरो के सभी वैज्ञानिकों का धन्यवाद किया.
इस प्रभात फेरी में विद्यालय के संस्थापक गोकुल बर्मन के साथ सभी शिक्षक व विद्यालय के तमाम बच्चे उपस्थित रहे.
प्रभात फेरी विद्यालय से निकलकर कांड्रा एसकेजी कॉलोनी , कांड्रा बाज़ार होते हुए वापस विद्यालय पहुंची . प्रभात फेरी में सभी बच्चों ने हिंदुस्तान का नारा है चंदामामा हमारा है, हिंदुस्तान कर रहा पुकार आदित्य मिशन भी है तैयार, जय जवान जय विज्ञान जय अनुसंधान, भारत माता की जय का नारा लगाया.
वहीं इस दौरान विद्यालय के संस्थापक गोकुल बर्मन ने बताया कि चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव में पहुंच कर भारत सब देशों से आगे निकल गया है. ये इसरो के वैज्ञानिकों के अद्भुत दिमागी क्षमता के कारण ही सफल हुआ है. उन्होंने कहा कि सीमित संसाधन होते हुए भी भारत ने वो कर दिखाया जो आज तक किसी देश ने नहीं किया. वहीं विद्यालय के संस्थापक गोकुल बर्मन ने इसरो के सभी वैज्ञानिक और देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी का धन्यवाद किया.
वहीं इस बीच मुख्य रूप से विद्यालय के शिक्षक दिवाकर मिश्रा, प्रदीप कुमार, शिक्षिका नमिता मिश्रा ,रितिका कुमारी संध्या कुमारी, एलविना, रीता ठाकुर, रिंकू सिंह उपस्थित रहीं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।