उदित वाणी, कांड्रा: प्रखंड के छोटा गम्हरिया पंचायत सचिवालय में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के द्वितीय चरण के अंतर्गत छूटे हुए घरों में शौचालय निर्माण और ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन पर कार्य के लिए ग्राम सभा का आयोजन किया गया। सभा की अध्यक्षता ग्राम प्रधान सूरज लाल महतो ने किया। इस मौके पर मौजूद मुखिया निरोला सरदार ने ग्रामीणों को केंद्र सरकार की स्वच्छता योजना तथा स्वच्छ भारत मिशन की जानकारी दी। मौके पर उपस्थित जलसहिया सविता महतो ने कहा कि इस योजना के तहत पंचायत में छूटे हुए व्यक्ति के घरों में शौचालय निर्माण कराया जाना है। साथ ही, ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन हेतु ग्राम स्तर पर कार्य किया जाना है। इसके तहत प्रत्येक वार्ड में कचरा संग्रह हेतु स्थल का चयन किया जाएगा। इसके अलावा सोखता निर्माण भी कराया जाएगा ताकि घट रहे जलस्तर का संरक्षण किया जा सके। इस मौके पर पंचायत सचिव गौड़ चंद्र महतो, पूर्व पंसस अजीत सिंह, पंसस विकास कुमार शर्मा, माधव चंद्र महतो, मदन प्रसाद, विनोद कुमार सिंह, अमिता पॉल, अनिशा गोप, सुनीता महतो, सुभद्रा मार्डी, इंद्र महतो समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।