उदित वाणी,कांड्रा: ज़िले के आदित्यपुर-कांड्रा मुख्य सड़क स्थित गम्हरिया विनायक गार्डन के फ्लैट वासियों ने शनिवार को बिल्डर विधि डेवलपर के विरुद्ध वादाखिलाफी को लेकर आक्रोश जाहिर करते हुए बिल्डर के खिलाफ आक्रोश प्रदर्शन किया.विनायक गार्डन के 200 से अधिक फ्लैट वासियों ने बताया कि मार्च महीने से पूरे सोसाइटी में पानी की घोर किल्लत है. बिल्डर द्वारा फ्लैट बेचने से पूर्व झूठे आश्वासन किए गए थे ,हजारों लोग रोजाना पानी की किल्लत से विगत 5 महीने से जूझ रहे हैं. इस बीच बिल्डर ने नोटिस लगाकर फ्लैट वासियों को सूचित किया है कि 1 जुलाई से कंपनी द्वारा उन्हें जलापूर्ति नहीं की जाएगी, वे स्वयं जलापूर्ति की व्यवस्था करें. इस निर्णय से सभी फ्लैट वासियों में भारी आक्रोश व्याप्त है.फ्लैट वासियों ने कहा है कि बिल्डर द्वारा पानी के लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं किया गया है, इससे हजारों परिवारों के समक्ष संकट उत्पन्न हो गया है।फ्लैट वासियों ने बताया कि मेंटेनेंस के एवज में प्रति फ्लैट सालाना साढ़े 24 हज़ार रुपए बिल्डर को अदा करते हैं. जिसमें से अधिकांश फ्लैट के मालिकों ने साल भर का एडवांस पैसा चुकाया हुआ है. बावजूद इसके जलापूर्ति के नाम पर अतिरिक्त चार्ज किया जाता है ,और उसे भी अब बंद किया जा रहा है. आक्रोशित फ्लैट वासियों ने विधि डेवलपर मालिक के विरुद्ध जमकर नारेबाजी भी की है. गौरतलब है कि 200 परिवारों के बीच बीते 5 महीने से प्रतिदिन 6 टैंकर से जलापूर्ति की जा रही हैं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।