उदित वाणी, कांड्रा: कांड्रा स्थित वन विश्रामागार में डुमरा पंचायत की मुखिया पियो हांसदा और जनप्रतिनिधियों के लिए एक विशेष मिलन सह वनभोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के पुत्र सिमल सोरेन, गम्हरिया प्रखंड विकास पदाधिकारी अभय कुमार द्विवेदी और नवनियुक्त कांड्रा थाना प्रभारी विनोद मुर्मू का पुष्पगुच्छ देकर सम्मान किया गया.
प्रमुख अतिथि और जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति
कार्यक्रम में मांझी बाबा सुरेश हांसदा और ग्राम प्रधानों के साथ पूर्व बीस सूत्री उपाध्यक्ष राम हांसदा, पूर्व प्रमुख रामदास टुडू, जिला परिषद सदस्य पिंकी मंडल, डुमरा पंचायत की मुखिया पियो हांसदा, कांड्रा पंचायत की मुखिया शंकरी सिंह, कांड्रा पंचायत उप मुखिया रीना मुखर्जी, और अन्य प्रमुख जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे.
सांस्कृतिक कार्यक्रम का समापन
वनभोज कार्यक्रम के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया. यह आयोजन न केवल जनप्रतिनिधियों के बीच संवाद और सामंजस्य को प्रोत्साहित करने का अवसर था, बल्कि समाज के विभिन्न वर्गों को जोड़ने का एक प्रयास भी था.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।