स्वेता स्टोर से पूर्व मांगी गई थी रंगदारी, अपराधियों द्वारा दहशत फैलाकर रंगदारी मांगने की जुगत में
उदित वाणी कांड्रा : कांड्रा जैसे छोटी जगह में भी अब अपराधियों द्वारा तांडव किया जा रहा है। शुक्रवार की शाम सरायकेला- खरसावां जिला के कांड्रा थाना अंतर्गत कांड्रा मुख्य सड़क पर स्थित श्वेता स्टोर में अपराधियों द्वारा तीन गोलियां चलाई गई, जिससे एक ग्राहक के पैर में लगी है।बताया जा रहा है कि ग्राहक का नाम निमाई मंडल है. वहीं स्थानीय लोगों ने तुरंत ही निमाई मंडल को जमशेदपुर मुख्य अस्पताल में भिजवाया. घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. वहीं घटना की सूचना मिलते ही सरायकेला एसडीपीओ हरविंदर सिंह एवं कांड्रा थाना प्रभारी पास्कल टोप्पो और सब इंस्पेक्टर प्रकाश कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है. आपको बता दें कि पूर्व में स्वेता स्टोर के मालिक दुर्गा अग्रवाल के पुत्र प्रवीण अग्रवाल से रंगदारी की मांग की गई है। वही विशेष सूत्रों के अनुसार पता चल रहा है कि अपराधियों द्वारा एक पर्ची भी दुकान में फेंका गया। कांड्रा थाना क्षेत्र में इस तरह की घटना होने से दुकानदार सहित स्थानीय लोग भी भयभीत हैं।
पूर्व में रंगदारी मांगने के बाद भी प्रशासन को नहीं मिली सफलता
श्वेता स्टोर के मालिक प्रवीण अग्रवाल से पूर्व में 20 लाख की रंगदारी मांगी गई थी। उनके द्वारा कांड्रा थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई थी। कांड्रा थाना द्वारा लगातार प्रयास करने के बाद भी सफलता नहीं मिली। अब कांड्रा थाना क्षेत्र के ग्रामीण और दुकानदार इस तरह अपराधियों का मनोबल बरतें देख भयभीत के साथ आक्रोश में नजर आ रहे हैं। कुछ दुकानदार तो यहां तक कह दिया कि अब इस माहौल में कारोबार करना नामुमकिन सा नजर आ रहा है।
अपराधी जल्द होंगे सलाखों के पीछे: एसडीपीओ
घटना के तुरंत बाद पहुंचे सरायकेला एसडीपीओ हरविंदर सिंह ने प्रारंभिक जांच प्रारंभ करते हुए पत्रकारों का जवाब का उत्तर देते हुए कहा कि अपराधी कोई भी हो जल्द से जल्द सलाखों के पीछे रहेंगे।
आज पूरे समय प्रशासन रहा सीसीटीवी फुटेज खंगालने
घटना के तुरंत बाद प्रथम दृष्टा जांच को लेकर आसपास के दुकानदारों के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में प्रशासन लगी रही। हर पहलुओं में कर रही है जांच
कांड्रा दुकानदार और ग्रामीणों द्वारा कड़े कदम की कर रहे हैं मांग
कांड्रा थाना क्षेत्र में इस तरह की घटना होने से दुकानदार और ग्रामीणों द्वारा जिला प्रशासन से कड़े कदम उठाने की मांग की है। दुकानदारों द्वारा कहा गया है कि प्रशासन द्वारा ढुलमुल रवैया ना अपनाते हुए करे कदम उठाया जाए।
कांड्रा जैसे छोटी कस्बे में भी इस तरह की घटना से लोग है हैरान
सरायकेला खरसावां जिला अंतर्गत कांड्रा जैसे छोटे कस्बे में भी अपराधियों द्वारा इस तरह की घटना को अंजाम देकर पुलिस के गिरफ्त से बाहर है लोगों में हैरानी सी है जगह-जगह यह चर्चा है कि क्षेत्र में 60 से 70 छोटे-छोटे दुकानदार वाला बाजार रंगदारी और गोली चलाने का प्रचलन नया देखने को मिल रहा है।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।