उदित वाणी, रांची: गांडेय विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन को झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) का कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने की घोषणा हुई है. यह निर्णय आज रांची में आयोजित झामुमो के 13वें महाधिवेशन में लिया गया. इस घोषणा के साथ पार्टी नेतृत्व में एक नई पीढ़ी का प्रवेश सुनिश्चित हो गया है.
दिशोम गुरु की मौजूदगी ने बढ़ाया महाधिवेशन का गौरव
महाधिवेशन की शुरुआत उस क्षण से हुई, जब आदरणीय दिशोम गुरु शिबू सोरेन व्हीलचेयर पर सवार होकर समारोह में पहुंचे. इस भावुक क्षण की तस्वीरें सामने आईं, जिसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने पिता की व्हीलचेयर को थामे हुए दिख रहे हैं. इस दौरान गुरुजी की धर्मपत्नी रूपी सोरेन भी व्हीलचेयर पर साथ उपस्थित थीं.
हेमंत सोरेन का भावुक संदेश
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया पर तस्वीर साझा करते हुए लिखा,
“झारखंड ही नहीं, देश-दुनिया के लोग दिशोम गुरुजी को अपार सम्मान देते हैं. उनके नेतृत्व और असंख्य बलिदानों के संघर्ष से हमें अलग झारखंड राज्य मिला है. गुरुजी ने झामुमो के जिस महान वटवृक्ष को रोपा, उसकी जड़ें झारखंड के घर-घर तक फैली हैं. हमें उस वृक्ष को सींचना है.”
संगठन का भविष्य अब कल्पना के हाथ
झामुमो के इस दो दिवसीय 13वें महाधिवेशन में कल्पना मुर्मू को कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने का निर्णय पार्टी के भविष्य की दिशा तय करता प्रतीत होता है. 81 वर्षीय दिशोम गुरु शारीरिक रूप से अब उतना सक्रिय नहीं रह पा रहे हैं, ऐसे में नेतृत्व की यह जिम्मेदारी एक युवा और ऊर्जावान चेहरे को सौंपी गई है.
कार्यकर्ताओं को जोहार और शुभकामनाएं
हेमंत सोरेन ने आगे कहा, “मैं आज आदरणीय दिशोम गुरु शिबू सोरेन जी की अध्यक्षता में आयोजित महाधिवेशन का हिस्सा बनकर गौरवान्वित महसूस कर रहा हूँ. झामुमो परिवार के कर्मठ कार्यकर्ताओं और जुझारू सिपाहियों को शुभकामनाएं और जोहार.”
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।