उदित वाणी, रांची : झारखंड हाईकोर्ट में जेएसएससी-सीजीएल परीक्षा 2023 पेपर लीक मामले की सीबीआई अथवा न्यायिक जांच कराने को लेकर दाखिल जनहित याचिका पर सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान महाधिवक्ता राजीव रंजन ने हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस एम एस रामचन्द्र राव की अध्यक्षतावाली खंडपीठ को बताया कि मामले में सीआईडी अनुसंधान जारी है और जांच की प्रक्रिया पूरी होने में अभी एक माह का और समय लगेगा. मामले में पैसा लेने के तीन आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया जा चुका है. परंतु अनुसंधान में अब तक पेपर लीक को लेकर किसी तरह का साक्ष्य नहीं मिला है.
वहीं प्रार्थी की ओर से खंडपीठ से समय देने का आग्रह किया. इसके बाद खंडपीठ ने मामले में सुनवाई की अगली तिथि 18 जून निर्धारित की है. साथ ही अदालत ने राज्य सरकार को अनुसंधान की अद्यतन रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया तथा परीक्षाफल प्रकाशन पर अगले आदेश तक रोक जारी रखा. वहीं राज्य सरकार द्वारा विभिन्न विभागों में 2025 पदों को भरने के लिए जेएसएससी-सीजीएल परीक्षा आयोजित की गई है. प्रतियोगिता परीक्षा 21 सितंबर एवं 22 सितंबर 2024 को आयोजित की गई थी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।