उदित वाणी, रांची : झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन [जेएससीए] के चुनाव के लिए नाम वापसी के बाद उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी कर दी गई. वहीं नामांकन वापसी के दिन बुधवार को सचिव पद के निर्दलीय उम्मीदवार देवाशीष चक्रवर्ती उर्फ पिंटू दा ने अपना नामांकन वापस ले लिया. इसके बाद चुनाव मैदान में एस के बेहरा [अमिताभ के लोग] और द टीम [अजय नाथ शाहदेव] दोनों गुटों ने राहत की सांस ली. उल्लेखनीय है कि क्रिकेट एसोसिएशन में लगातार सक्रिय रहनेवाले पिंटू दा ने निर्दलीय परचा दाखिल कर दोनों गुटों में टेंशन बढ़ा दी थी. लिहाजा पिंटू दा के अलावा उपाध्यक्ष पद के निर्दलीय उम्मीदवार मांधाता सिंह, संयुक्त सचिव पद से शाहिद आरफी तथा कमेटी मेंबर पद से शैलेंद्र कुमार और मुकेश कुमार झा ने अपना-अपना नामांकन वापस ले लिया.
जेएससीए प्रबंध समिति को 18 मई को इंटरनेशनल स्टेडियम रांची में चुनाव कराया जायेगा. नाम वापसी के बाद सभी महत्वपूर्ण पदों पर अब सीधा मुकाबला होगा. कुल 15 पदों के लिए अब 30 प्रत्याशी मैदान में हैं. सभी उम्मीदवार अब सीधे मतदाताओं के संपर्क में हैं. दोनों गुटों की ओर से स्वर्गीय अमिताभ चौधरी से अपना नजदीकी होने का दावा कर रहे हैं और अपने-अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं. जबकि इस बार के जेएससीए चुनाव में दो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ियों सौरव तिवारी एवं शहबाज नदीम के मैदान में उतरने से क्रिकेटर वोटर असमंजस की स्थिति में है.
टीम एस के बेहरा-‘अमिताभ के लोग’ के प्रत्याशी
अध्यक्ष- एस के बेहरा
उपाध्यक्ष- नंदू पटेल
सचिव- एसबी सिंह
संयुक्त सचिव- राज कुमार शर्मा
कोषाध्यक्ष- सौम्या सेन
कमेटी मेंबर- श्रवण जाजोदिया, नवल किशोर उपाध्याय, गोपाल कृष्ण सहाय, गुरुवारी हेंब्रम, मो अज्जर
जिला कमेटी- प्रवीर कुमार सिंह, अरुण कुमार राय, दिनेश कुमार सिंह, आलोक कुमार राय
स्कूल कमेटी- शुभम कुमार
द टीम- ‘अजय नाथ शाहदेव’ के प्रत्याशी
अध्यक्ष- अजय नाथ शाहदेव
उपाध्यक्ष- संजय पांडे
सचिव- सौरव तिवारी
संयुक्त सचिव- शहबाज नदीम
कोषाध्यक्ष- अमिताभ घोष
कमेटी मेंबर- संजय जैन, रमेश कुमार, परवेज खान, रत्नेश कुमार सिंह, मिहिर टोपनो
जिला कमेटी मेंबर- वीरेंद्र पाठक, श्रीराम पुरी, राघवेंद्र नारायण सिंह और उत्तम कुमार विश्वास
स्कूल एवं क्लब रिप्रेजेंटेटिव- उमा महेश्वर राव, देवव्रत दास
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।