* एस के बेहरा टीम की बैटिंग कर रहे हैं रांची जोन के आई जी अखिलेश झा
उदित वाणी, रांची : झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन [जेएससीए] प्रबंधन समिति के चुनाव को लेकर फील्डिंग सज गई है. कांग्रेस के नेता अजयनाथ शाहदेव और जमशेदपुर के उद्योगपति एक बेहरा की टीम चुनाव मैदान में है. दोनों टीमो में सिक्सर कौन मारेगा, इस पर फैसला 18 मई को होगा. जेएससीए स्टेडियम में 18 मई को चुनाव के बाद उसी दिन परिणाम भी आ जायेगा. चुनाव मे ंजेएससीए के 718 सदस्य अपने-अपने मताधिकार को प्रयोग करेंगे. लिहाजा दोनों टीमो की कमान दो आईपीएस अधिकारियों ने संभाल लिया है और यह चुनाव अब हाई प्रोफाइल बन चुका है. एस के बेहरा टीम की ओर से रांची जोन के आई जी अखिलेश झा समेत कई सरकारी अधिकारी बैटिंग कर रहे हैं. वहीं अजयनाथ शाहदेव की टीम की ओर से इस चुनाव में मणिपुर के डीजीपी राजीव कुमार की एंट्री भी हो चुकी है.
सूत्रों के मुताबिक राजीव कुमार इस चुनाव में अजयनाथ शाहदेव की टीम का समर्थन कर रहे हैं और उनके लिए वोट मांग रहे हैं. राजीव कुमार रांची स्थित सीआरपीएफ के गेस्ट हाऊस से चुनाव की रणनीति बना रहे हैं. राजीव कुमार के आने से जेएससीए की सियासत में गरमाहट बढ़ गई है. जबकि प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सह नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने पहले ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर जेएससीए चुनाव में प्रशासनिक हस्तक्षेप रोकने की मांग की है. उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ सरकारी अधिकारी खुलेआम जेएससीए चुनाव का प्रचार कर रहे हैं और अपने पद व संसाधनों का दुरुपयोग कर रहे हैं. इधर दोनों गुटों द्वारा शुक्रवार को मेनिफेस्टो जारी कर अपना-अपना एजेंडा बताया और राज्य में क्रिकेट की बेहतरी के लिए लंबे-चौड़े वायदे किये गये.
गांव व ग्रासरुट क्रिकेट को प्रमोट करेगी बेहरा की टीम
एस के बेहरा टीम ने मेनिफेस्टो जारी करते हुए कहा कि उनकी टीम के चुनाव में जीत हासिल करने पर गांव व ग्रासरुट से क्रिकेट को प्रमोट किया जायेगा. अधिक से अधिक स्टेट, नेशनल और इंटरनेशनल टूर्नामेंट व लीग मैचों का आयोजन किया जायेगा. स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी लेवल पर क्रिकेट को मजबूत करने के साथ ही सभी 24 जिलों में क्रिकेट को मजबूत करने, क्रिकेट के मैदान और स्टेडियमों के निर्माण, संरक्षण के अलावा एकेडमी को मजबूत किया जायेगा. झारखंड प्रीमियर लीग करने पर विचार किया जायेगा. अंपायर, कोच, स्कोरर और वीडियो एनालिस्ट का रेग्युलर क्लीनिक आयोजित कर नये इच्छुक लोगों को अवसर दिया जायेगा.
अनुभव और क्रिकेट के बेहतरी के लिए चुनावी मैदान में शहदेव की टीम
अजय नाथ शाहदेव अपने सभी प्रत्याशियों के साथ अपनी प्राथमिकताएं गिनायी. उन्होंने कहा कि रांची में क्रिकेट स्टेडियम बनने के बाद यह पहला चुनाव है. जब हम सब के बीच अमिताभ चौधरी नहीं हैं. उनकी कमी हम सब महसूस कर रहे हैं. हम सौभाग्यशाली हैं कि हमने उनके साथ काम किया है. उनके सपने जो अधूरे रह गए हैं. उसे हम पूरा करने के लिए कृतसंकल्पित हैं. यद्यपि शाहदेव ने चुनाव में अमिताभ चौधरी के परिवार का समर्थन मिलने के सवाल पर उन्होंने कहा कि फिलहाल इमोशनल कार्ड खेलने की जरूरत नहीं है. हमारी टीम के तमाम प्रत्याशी अपने अनुभव और क्रिकेट के बेहतरी के लिए इस चुनावी मैदान में हैं. अमिताभ चौधरी की बदौलत झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन का गठन हुआ और उन्हीं की बदौलत झारखंड में अंतरराष्ट्रीय स्तर का यह स्टेडियम बना.
टीम एस के बेहरा-‘अमिताभ के लोग’ के प्रत्याशी
अध्यक्ष-एस के बेहरा
उपाध्यक्ष-नंदू पटेल
सचिव-एसबी सिंह
संयुक्त सचिव-राज कुमार शर्मा
कोषाध्यक्ष-सौम्या सेन
कमेटी मेंबर-श्रवण जाजोदिया, नवल किशोर उपाध्याय, गोपाल कृष्ण सहाय, गुरुवारी हेंब्रम, मो उज्जैर
जिला कमेटी-प्रवीर कुमार सिंह, अरुण कुमार राय, दिनेश कुमार सिंह, आलोक कुमार राय
स्कूल कमेटी-शुभम कुमार
द टीम-‘अजय नाथ शाहदेव’ के प्रत्याशी
अध्यक्ष-अजय नाथ शाहदेव
उपाध्यक्ष-संजय पांडे
सचिव-सौरव तिवारी
संयुक्त सचिव-शहबाज नदीम
कोषाध्यक्ष-अमिताभ घोष
कमेटी मेंबर-संजय जैन, रमेश कुमार, परवेज खान, रत्नेश कुमार सिंह, मिहिर टोपनो
जिला कमेटी मेंबर-वीरेंद्र पाठक, श्रीराम पुरी, राघवेंद्र नारायण सिंह और उत्तम कुमार विश्वास
स्कूल एवं क्लब रिप्रेजेंटेटिव-उमा महेश्वर राव व देवव्रत दास
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।