उदित वाणी, जमशेदपुर : झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (जेएससीए) की वार्षिक आम बैठक 18 मई को आयोजित की जाएगी. यह बैठक राजधानी रांची स्थित जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कंपलेक्स में सुबह 11 बजे शुरू होगी. इसकी जानकारी एसोसिएशन के सचिव देवाशीष चक्रवर्ती ने दी.
सचिव चक्रवर्ती ने बताया कि बैठक में गत वर्ष 8 सितंबर 2024 को जमशेदपुर में हुई वार्षिक आम बैठक के प्रस्तावों की पुष्टि की जाएगी. इसके साथ ही वर्ष 2024-25 की वार्षिक रिपोर्ट पर चर्चा की जाएगी. बैठक में सत्र 2025-26 के लिए नए ऑडिटर की नियुक्ति भी की जाएगी. इसके अलावा कमेटी ऑफ मैनेजमेंट द्वारा प्रस्तावित अन्य विषयों पर भी विचार-विमर्श होगा.
बैठक के बाद जेएससीए की नई प्रबंध समिति के गठन के लिए चुनाव भी संपन्न कराए जाएंगे. चुनाव के जरिए अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष, संयुक्त सचिव और पांच कार्यकारिणी सदस्यों का चयन किया जाएगा. इसके अलावा चार जिला प्रतिनिधि तथा एक स्कूल, क्लब और इंस्टीट्यूशन प्रतिनिधि का भी चुनाव होगा.
सभी सदस्यों को निर्देश दिया गया है कि वे बैठक में भाग लेते समय संघ द्वारा जारी पहचान पत्र अनिवार्य रूप से साथ लाएं.
चुनाव की अधिसूचना जारी
सत्र 2025-28 के लिए जेएससीए चुनाव की अधिसूचना भी जारी कर दी गई है. चुनाव पदाधिकारी एन. एन. पांडेय द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार मतदान 18 मई को जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम के एकेडमिक ब्लॉक में कराया जाएगा.
चुनाव प्रक्रिया के तहत नामांकन पत्र लेने और जमा करने की तिथि 9 से 13 मई तक निर्धारित की गई है. नामांकन पत्रों की जांच 13 मई को होगी, जबकि उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तिथि 14 मई तय की गई है. उसी दिन उम्मीदवारों की अंतिम सूची भी प्रकाशित की जाएगी. मतदान 18 मई को संपन्न होगा और उसी दिन परिणामों की घोषणा कर दी जाएगी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।