उदित वाणी, जमशेदपुर : झारखंड राज्य क्रिकेट संघ (जेएससीए) के आगामी चुनाव से पहले सियासी पारा चढ़ गया है. जेएससीए के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय अमिताभ चौधरी के बेटे अभिषेक चौधरी और उनकी बहन नियति चौधरी ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एसके बेहरा गुट पर गंभीर आरोप लगाए.
अशोक नगर स्थित आवास पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन में अभिषेक चौधरी ने कहा कि अगर कोई उनके पिता के नाम का राजनीतिक लाभ के लिए गलत इस्तेमाल करेगा, तो वे उसका पुरजोर विरोध करेंगे. उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा, “मेरे पिता के नाम का दुरुपयोग कर कोई चुनाव नहीं जीत सकता.”
अभिषेक चौधरी ने आरोप लगाया कि एसके बेहरा की टीम ने अपने गुट का नाम ‘अमिताभ के लोग’ रखकर जानबूझकर दिवंगत अमिताभ चौधरी के नाम का राजनीतिक फायदे के लिए इस्तेमाल किया है. उन्होंने इसे निंदनीय बताया और कहा कि इससे उनकी भावनाओं को ठेस पहुंची है.
उन्होंने बताया कि इस संदर्भ में उन्होंने और उनकी बहन नियति ने चुनाव अधिकारी एनएन पांडेय को पत्र लिखकर आपत्ति दर्ज कराई है. पत्र में बेहरा गुट द्वारा स्व. अमिताभ चौधरी के नाम का अनुचित उपयोग किए जाने और जेएससीए के बैंक्वेट हॉल के दुरुपयोग की बात कही गई है.
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अभिषेक ने जेएससीए सचिव पद के उम्मीदवार एसबी सिंह पर भी कई गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि एसबी सिंह और राजकुमार शर्मा ने उनके पिता की संपत्ति से भी छेड़छाड़ करने की कोशिश की है. इसके अलावा रंजीत सिंह और उनके भाई संतोष सिंह पर जेएससीए की संपत्तियों के दुरुपयोग का आरोप भी लगाया.
गौरतलब है कि जेएससीए चुनाव 18 मई को होना है, जिसमें दो प्रमुख गुट—अजय नाथ शाहदेव और एसके बेहरा—एक-दूसरे के आमने-सामने हैं. इस चुनाव से पहले माहौल पूरी तरह से गरमा गया है और आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।